Wednesday, November 27, 2024

Child murder case: Girlfriend से गले मिल रहा था युवक, बालक ने देखकर कहा- घरवालों से बता दूंगा, मना करने पर हंसने लगा तो कर दी हत्या

Child murder case: 12 वर्षीय बालक की हत्या करने में उसके गांव के ही 14 वर्षीय किशोर ने दिया था साथ, पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया तो घर जाकर लगा ली थी फांसी, आरोपी ने बालक का चाकू से रेत दिया था गला

कोरिया (बैकुंठपुर)। कोरिया जिले की पटना पुलिस ने 12 वर्षीय बालक की हत्या (Child murder case) के आरोपी 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बालक की हत्या इस वजह से की थी कि घटना दिवस 20 नवंबर की सुबह वह अपनी गर्लफे्रंड से गले मिल रहा था। यह सब बालक ने देख लिया था। उसने देखने के 2 दिन बाद उससे मिलकर कहा था कि वह ये बात उसके घरवालों को बता देगा। इसके बाद आरोपी ने पड़ोस में ही रहने वाले 14 वर्षीय किशोर से मदद मांगी। समझाने के बहाने दोनों ने बालक को बुलाया।

प्रेमिका से गले मिलने वाली बात नहीं बताने को कहने के बाद भी बालक नहीं माना और हंसने लगा तो गुस्से में आरोपी ने पत्थर से सिर पर प्रहार करने के बाद चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में आरोपी के साथ रहे किशोर ने पुलिस की पूछताछ के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चम्पाझर घुटरीपारा पहाड़ी पर 23 नवंबर को 12 वर्षीय अमन सिंह पिता रमेश सिंह की लाश मिली थी। अज्ञात लोगों द्वारा उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। उसके पिता ने 20 नवंबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने बताया था कि उसका पुत्र कक्षा 7वीं में पढाई करता है। वह (Child murder case) हर सुबह साइकिल से ब्रेड लेकर बेचने जाता था।

Child murder case
Murder accused arrested by police

8 बजे वह स्कूल पढ़ाई करने जाता था। 20 नवंबर को सुबह 6 बजे ब्रेड बेचने निकला था, लेकिन 10 बजे तक घर नहीं आया। उसने बेटे के अपहरण की आशंका जताई थी। मामले में पुलिस ने धारा 137(2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था।

ग्रामीणों ने लाश मिलने की दी सूचना

पुलिस बालक की खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच 22 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बालक की साइकिल गांव में ही रह रहा महेश प्रजापति बेचने का प्रयास कर रहा है। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को गुमराह किया था।

इसी बीच गांव के ही घुटरी पहाड़ी के पास बालक का शव (Child murder case) मिला था। उसका गला रेता हुआ था। गांव के ही अन्य बच्चों ने बताया कि नाबालिग डोकेश्वर सिंह मृतक के साथ 20 नवंबर को देखा गया था, जबकि वह उसके साथ नहीं रहता था।

Child murder case
Police on the spot

Child murder case: संदिग्ध किशोर ने कर ली थी आत्महत्या

पटना पुलिस ने 22 नवंबर को संदिग्ध 14 वर्षीय डोकेश्वर पिता सुनील सिंह को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। थाने से घर लौटने के बाद डोकेश्वर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसका पता पुलिस को चला तो बालक की हत्या में उसके भी शामिल होने की आशंका प्रबल हो गई।

फिर पुलिस ने संदिग्ध पटना थाना क्षेत्र के ग्राम बरदिया निवासी महेश कुमार प्रजापति पिता स्व. श्रवण 20 वर्ष वर्तमान निवास दादा-दादी के घर ग्राम चंपाझर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बालक अमन सिंह की हत्या (Child murder case) की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धारा 137 (2), 238, 103 (1) बीएनएस के तहत जेल भेज दिया है।

Child murder case
Murder accused arrested by police

बालक ने देख लिया था प्रेमिका से गले मिलते

आरोपी महेश प्रजापति ने पुलिस को बताया कि उसका चंपाझर निवासी दोस्त अनुराग की प्रेमिका की सहेली से दोस्ती हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। हत्या की घटना से 2-3 दिन पूर्व उसने सुबह प्रेमिका (Child murder case) को गांव के 12 नंबर पुलिया के पास मिलने बुलाया था। वह प्रेमिका से गले मिल रहा था, इसी बीच ब्रेड बेचने जा रहे अमन सिंह ने दोनों को देख लिया था।

2 दिन बाद अमन ने उससे कहा कि वह उसके दादा-दादी से ये बात बता देगा। इस बात से महेश डर गया था। फिर उसने दादा-दादी के पड़ोस में रहने वाले डोकेश्वर को ये बात बताई थी। इस पर डोकेश्वर ने कहा था कि हम दोनों मिलकर उसे समझाएंगे।

Also Read: Balrampur skeleton case :  बलरामपुर के तीन नरकंकाल कांड का खुलासा, प्रेम प्रसंग, मेल ईगो और पैसा बना तीन मासूमों की मौत की वजह, आरोपी भेजे गए जेल

पहले सिर पर पत्थर मारा, फिर चाकू से रेत दिया गला

20 नवंबर की सुबह करीब 5 बजे डोकेश्वर ने मृतक (Child murder case) अमन सिंह को डराने के लिए चाकू लेकर निकला था। जब अमन ब्रेड बेचने जाने के लिए साइकिल से निकला तो वह उसके साथ साइकिल पर सवार हो गया। 1 घंटे बाद ब्रेड बेचकर लौटने के दौरान 12 नंबर पुलिया के पास पहुंचा तो वहां आरोपी महेश प्रजापति मिला। इसके बाद दोनों अमन को पहाड़ी की ओर ले गए।

Child murder case:
Dead body found here

यहां साइकिल खड़ी कराकर कुछ दूर ले गए। यहां महेश ने कहा कि क्यों, तू मेरी बात दादा-दादी को बताएगा? इस पर अमन हंसने लगा और कहा कि हां वह बता देगा। कई बार मना करने के बाद वह नहीं माना तो महेश ने उसके सिर पर पत्थर से प्रहार कर दिया। जब वह गिर गया तो जेब से चाकू निकालकर उसकी गर्दन पर वार कर दिया।

इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद महेश ने चाकू से उसका गला रेतने लगा। चाकू छोटा होने की वजह से जल्दी गला नहीं कटा। गला रेतते देख डोकेश्वर वहां से फरार हो गया था। हत्या (Child murder case) करने के बाद आरोपी ने अमन की लाश गड्ढे में डाल दी और उसके कपड़े फेंककर लौट गया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets