Durg police initiative छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है।
भिलाई. Durg police initiative अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर आदतन बदमाश आरोपी जे पवन उर्फ ब्रुसली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी करतूत की सूचना देने वाले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है। Durg police initiative छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है।
Durg police initiative तत्काल टीम के साथ दबिश दी
इसका असर देखने को मिला। कैंप-1 से एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि आरोपी सुंदर नगर निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे बडेसाहब चाकू के साथ फोटो शुट कराकर उसे इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। Durg police initiative वह आदतन बदमाश है। वर्तमान में चाकू लेकर घुम रहा है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। आरोपी ब्रुसली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ Durg police initiative धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। ब्रुसली के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण थाना में दर्ज है।