भिलाई। IIT Bhilai आईआईटी भिलाई के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मिराज में पहुंचे डार्क कॉमेडियन यश राठी ने अपने परफॉर्मेंस में अश्लीलता की सारी हदें लांघ दी। 15 नवंबर को हुए इस कार्यक्रम में कॉमेडियन यश राठी जैसे ही परफॉम करने स्टेज पर चढ़ा गालियों और अश्लील बातें उगलना शुरू कर दी। कार्यक्रम में आईआईटी IIT Bhilai के वरिष्ठ प्रोफेसर्स भी मौजूद थे, जिन्होंने इस बेहूदा कॉमेडी को सुनकर अपने कानों पर हाथ लिया।
प्रोफेसरों के परिवार के लोग और बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल रहे, जो आईआईटी भिलाई IIT Bhilai के मंच से अश्लीलता सुनकर शर्मशार हो गए। सोमवार को आईआईटी प्रबंधन की जेवरा सिरसा थाने में शिकायत के बाद अब पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कॉमेडियन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस यश को पूछताछ के लिए बुलाएंगी।
IIT Bhilai हिंदी में भर भर के गलियां
IIT Bhilai पहले तो कॉमेडियन ने अंग्रेजी में परफार्मेंस देना शुरू किया, लेकिन बाद में हिंदी में अश्लीलता परोसना शुरू कर दी। कॉमेडियन यहां मौजूद यूथ को देखकर इतना खुल गया कि उसने मास्टरबेट से लेकर इंटर सेक्स और पॉर्न जैसे टॉपिक पर भद्दे मजाक करना शुरू कर दिया।
लड़कियों के बारे में आपत्तिजनक बातें की। IIT Bhilai कार्यक्रम में शामिल प्रोफेसर्स और महिला स्टाफ के असहज होने के बाद आयोजकों ने मंच पर जाकर कॉमेडियन यश राठी को रोका। इसके बाद यह कार्यक्रम बीच में ही बंद कर दिया गया। कॉमेडियन की कहीं कुछ बातें इतनी भद्दी थी कि उन्हें आम पाठक के साथ शेयर भी नहीं कर सकता।
कैंसर पीड़ितों का भी उड़ाया मजाक
IIT Bhilai यश राठी ने इस कार्यक्रम में मंच से कैंसर पीडि़तों का भी जमकर अभद्र उड़ाया। इस कार्यक्रम में ब्रेस्ट कैंसर से पीडि़त महिलाओं पर तंज कसते हुए अभ्रद भाषा में अश्लील चुटकुल परोसे। बहरहाल, आईआईटी प्रबंधन ने इस कॉमेडिशन का चयन करने वाले आयोजक समिति को सिकंजे में ले लिया है। IIT Bhilai आईआईटी ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है, जो मामले की जांच के बाद रिपोर्ट पेश करेगी और इसी आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी।
एसबीआई और पीनबी जैसे स्पॉन्सर्ड जुटाए
IIT Bhilai आईआईटी में वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमो को कराने के लिए स्टूडेंट्स बॉडी तैयार की जाती है। कार्यक्रम की तैयारियां इन्हीं को करनी होती है। इसके साथ कार्यक्रम में लगने वाला खर्च निकालने के लिए यही स्टूडेंट बॉडी स्पॉन्सर्ड लेकर आती है। इस कार्यक्रम के लिए भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक मुख्य स्पॉन्सर्ड थे, जिन्होंने लाखों रुपए दिए। इसके अलावा कॉमेडियन यश राठी को कार्यक्रम में बुलाने के लिए आयोजकों ने दो से चार लाख रुपए की फीस भी तय की।
एरोप्लेन से आने-जाने का खर्च और ठहराने का खर्चा भी उठाया गया। इस तरह आईआईटी के मंच से गालियां और अश्लील बातें सुनने के लिए आयोजन समिति ने लाखों की बली चढ़ा दी। फिलहाल, IIT Bhilai आईआईटी ने यह साफ नहीं किया है कि आखिरी इनको पेमेंट कर दिया गया है या फिर नहीं।