Thursday, December 26, 2024

Ragging in college: होलीक्रॉस की छात्रा बोली- सीनियर्स करती हैं रैगिंग, कभी पैर फंसाकर गिराती हैं तो कभी…, मुझे पीटा और वीडियो भी बनाया

Ragging in college: होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज की छात्रा ने सीनियरों व क्लासमेट पर लगाए गंभीर आरोप, उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से की मामले की लिखित शिकायत

अंबिकापुर। शैक्षणिक संस्थानों में रैंगिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए एंटी रैगिग कमेटी का गठन किया गया है। इससे रैंगिग के मामले काफी हद तक कम हो गए हैं, इसके बावजूद ऐसे मामले कभी-कभार सामने आते रहते हैं। इसी बीच होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज की एक छात्रा ने अपने सीनियर्स व क्लासमेटों पर मारपीट, गाली-गलौज, आत्महत्या के लिए उकसाने व रैंगिग (Ragging in college) करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने मामले की शिकायत उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक से भी की है। इस मामले में जांच की बात कही गई है।

होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज की एक छात्रा ने अपर संचालक रिजवान उल्ला से की गई शिकायत में बताया है कि कॉलेज की कुछ सीनियर्स छात्राओं के अलावा क्लासमेट द्वारा उसके साथ बदसलूकी (Ragging in college) की जा रही है। वे कभी गाली-गलौज करती हैं तो कभी धक्का-मुक्की व पैर फंसाकर गिराती हैं।

Raging in college
Girl students reached for complaint

वे आए दिन रैंगिग करती हैं। उसने बताया कि शनिवार को उन्होंने मुझे कैंटीन में बुलाया और यहां से ग्राउंड ले गईं। यहां उन्होंने मुझसे मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी अपने मोबाइल पर बनाया। पिछले 2 महीने से उसके साथ ये सब हो रहा है।

Also Read: Ambikapur doctor suicide :  अंबिकापुर की डॉक्टर से सिम्स में लगाई फांसी, रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी, सहेली के कमरे में ठहरी, अकेले में खुद को खत्म किया

डर से घर में नहीं बताया, सहेली ने दी जानकारी

अपर संचालक से की गई शिकायत में पीडि़त छात्रा ने बताया है कि डर की वजह से उसने अपने घर में इसकी जानकारी नहीं दी थी। उसकी एक क्लासमेट ने उसके परिजनों को यह जानकारी (Ragging in college) दी। इसके बाद वह उनके साथ शिकायत करने पहुंची है।

Also Read: Hightenson drama in korba : गांव वालों…, मौसी जी, ये देखो ये मेरी बीवी मुझे शराब के पैसे नहीं देती, आई एम सुसाइडिंग…, शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दिए पैसे, 60 फिट उंचे हाईटेंशन टॉवर पर चढ़ा युवक यही सब चिल्लाने लगा

Ragging in college: जांच की कही गई है बात

इधर अपर संचालक ने मामले की जांच की बात कही है। उनका कहना है कि शिकायत आई है। होलीक्रॉस कॉलेज की प्राचार्य से जानकारी ली जाएगी कि मामला रैंगिंग (Ragging in college) का है या कुछ और है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets