3 Nar Kankal: बलरामपुर से लगे गांव में बंद पड़े ईंट-भट्ठे के पास खेत में मिले हैं तीनों नरकंकाल, पुलिस व फॉरेंसिक की टीम मामले की कर रही है जांच, महिला व उसके दो बच्चों को ले जाने वाले व्यक्ति के घर भी छापेमारी
बलरामपुर। बलरामपुर से लगे एक गांव में शुक्रवार की सुबह 3 अज्ञात व्यक्तियों का नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में हडक़ंप मचा हुआ है। सुबह खेत की ओर से गुजर रहे ग्रामीणों की अचानक नरकंकाल (3 Nar Kankal) पर नजर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल गांव में दी। ग्रामीणों ने बलरामपुर थाने में यह जानकारी तो पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस (Police) ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया। इधर कुसमी से डेढ़ महीने पूर्व बेटी व बेटे के साथ गायब हुई महिला का नरकंकाल होने की आशंका जताई जा रही है।
बलरामपुर थाना अंतर्गत नगर से लगे ग्राम दहेजवार के कुछ लोग गांव में बंद पड़े ईंट-भट्ठे की ओर से गुजर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर पास के ही खेत में पड़े नरकंकाल (मानव खोपड़ी व शरीर की अन्य हड्डियों) पर पड़ी तो वे ठिठक गए। उन्होंने आस-पास देखा तो खेत में 3 लोगों का नरकंकाल मिला।
इसकी सूचना खेत के मालिक पारसनाथ ने तत्काल बलरामपुर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। वहीं फॉरेसिंक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि नरकंकाल किसका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
महिला व उसके पुत्र-पुत्री का कंकाल होने की आशंका
हम आपको बता दें कि कुसमी के कुम्हारपारा निवासी सूरजदेव ठाकुर ने अपनी पत्नी कौशल्या ठाकुर 35 वर्ष, बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान 17 वर्ष व पुत्र मिंटू ठाकुर 5 वर्ष के गायब हो जाने की शिकायत कुसमी थाने में 15 अक्टूबर को दर्ज कराई थी। उसने बताया था कि 1 अक्टूबर को जशपुर जिले के ग्राम बंदरचुआं निवासी उसकी सास कमला बाई ने पत्नी व बच्चों के गायब (3 Nar Kankal) होने की सूचना कुसमी थाने में दी थी।
तीनों 27 सितंबर से गायब हैं। सूरजदेव ठाकुर ने शिकायत में बताया था कि झारखंड के ग्राम बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी द्वारा उसकी पत्नी पुत्री व पुत्र को बहला-फुसलाकर ले गया है। उसने तीनों को बेच देने की आशंका भी जताई थी।
3 Nar Kankal: आरिफ के ठिकानों पर पुलिस दे रही दबिश
पुलिस ने कुसमी से गायब महिला, पुत्री व पुत्र के परिजनों को नरकंकाल (3 Nar Kankal) मिलने के स्थान पर पड़े कपड़ों की पहचान के लिए बुलाया था। वहीं पुलिस ने बरगढ़ निवासी आरिफ अंसारी के ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिल सका है। फिलहाल पुलिस ने नरकंकाल बरामद कर लिया है। मामले की जांच अभी जारी है।