Thursday, November 14, 2024

Tiger death in baikunthpur: Video: सोनहत वन क्षेत्र में नदी के तट पर मिला बाघ का शव, लोगों को पहले लगा कि आराम कर रहा है, लेकिन जब पता चली ये बात तो…

बैकुंठपुर/रायपुर . Tiger death in baikunthpur: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के सोनहत वन परिक्षेत्र में बाघ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रेत के ढेर पर बाघ का शव देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि,शव को देखकर पहले तो उन्होंने सोचा कि बाघ वहां बैठा है, लेकिन काफी देर तक भी बाघ ने कोई मूवमेंट नहीं की तो लोगों ने सूचना वन विभाग को दी।

इस संवेदनशील घटने की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के आला अफसर मौके पर पहुंच गए। Tiger death in baikunthpur: बाघ की मौत किस वजह से और किन परिस्थितियों में हुई है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

यह भी पढ़ें : Chhath pooja in America: विदेशों में भी छठ महापर्व की धूम, अमेरिका के एडिसन और न्यूजर्सी में भी रखा व्रत, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

नदी के तट पर मिली बाघ की लाश

गुरु घासीदास नेशनल पार्क में भरतपुर व सोनहत सीमा क्षेत्र से लगे देवशील कटवार के पास नदी के तट पर बाघ का शव मिला। Tiger death in baikunthpur: सूचना मिलते ही राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। बाघ की मौत कैसे हुई है, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, वन विभाग के अफसरों ने इस मामले में कोई भी इनपुट साझा नहीं किया है।

शव बाघ का है या फिर बाघिन का यह भी पता नहीं चला है। आगे की कार्रवाई करते हुए बाघ की मौत की सूचना राष्ट्रीय स्तर पर भी दी जाएगी। Tiger death in baikunthpur: बता दें कि, इससे पहले भी कोरिया और उससे लगे आसपास के जिलों से बाघ की मौत की खबर सामने आ चुकी है। वन विभाग इस मामले में शिकारियों का एंगल भी देख रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets