Thursday, November 14, 2024

Ambikapur traffic: छठ को लेकर आज दोपहर 12 बजे से कल सुबह 10 बजे तक शहर का ऐसा रहेगा रूट चार्ट, यहां होगी पार्किंग, जान लें पूरी बात वरना होगी परेशानी

Ambikapur traffic: छठ महापर्व पर शहर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई है रूट एडवाइजरी

अंबिकापुर। Ambikapur traffic: छठ महापर्व को लेकर शहर के शंकर घाट से लेकर घुनघुट्टा बांध घाट तक श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए अंबिकापुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर रूट एडवाइजरी जारी की है। कई मार्गों का रूट डायवर्ट किया गया है।

आज दोपहर 12 बजे से लेकर कल सुबह 10 बजे तक किस मार्ग का उपयोग करना है, यह जानना जरूरी है। ताकि परेशानी से बच सकें।

वाहनों के लिए रूट एडवाइजरी जारी

न्यू बस स्टैण्ड से रायपुर एवं रायगढ़ की ओर आने जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से बनारस, वाड्रफनगर एवं मनेन्द्रगढ़ की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें यथावत चलेंगी।
न्यू बस स्टैण्ड से प्रतापपुर की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, साईं कॉलेज, डिगमा, सरगवां होते हुए आना-जाना करेंगी।

न्यू बस स्टैण्ड से रामानुजगंज की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें गांधीचौक, अम्बेडकर चौक, बनारस मार्ग, सार्इं कॉलेज, डिगमा, सरगवां, चिखलाडीह, सिधमा, ककना होते हुए आना-जाना करेंगी।
शंकरघाट एवं घुनघुट्टा बांध की ओर आने जाने वाले चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। रामानुजगंज से आने वाली यात्री बस एवं चारपहिया वाहन भकुरा नवापारा होते हुए सरगवां, सकालो निकलकर आएंगे।

लुचकी से दरिमा की ओर आने-जाने वाली यात्री बसें एवं अन्य वाहनों का करजी चौक तथा नवानगर व दमाली से दरिमा की ओर से आने वाली बसों एवं अन्य वाहनों का मार्ग एयरपोर्ट तिराहा से परिवर्तित किया गया है।’
मालवाहक वाहनों का 7 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 8 नवंबर के प्रात: 10 बजे तक शहर या रिंग रोड में प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

शहर में इन जगहों पर होगी पार्किंग

  • संजय पार्क के सामने चार पहिया वाहन पार्किंग।
  • सूटन ढाबा के पास दोपहिया वाहन पार्किंग।
  • खनिज बैरियर के पास पार्किंग।
  • मोंटफोर्ट स्कूल के पास पार्किंग।
  • घुनघुट्टा नदी के पास चारपाहिया वाहन पार्किंग।
  • घुनघुट्टा नदी के पूर्व में दोपहिया वाहन पार्किंग।
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets