Tuesday, April 1, 2025

Canada vs India: कनाडा में खालिस्तानी झंडा रौंदने पर पुलिस को आपत्ति, लेकिन तिरंगा जलाने पर नहीं, देखिए वीडियो…

खबरनवीस डेस्क। Canada vs India : कनाडा में खालिस्तान समर्थकों का हिंदुओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। रविवार को हिंदू सभा मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों के हमले के बाद जस्टिन ट्रूडो प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। कनाडा के स्थानीय पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें पुलिस खालिस्तान झंडे का विरोध करने पर आपत्ति जता रही है। पत्रकार डेनियल ने Canada vs India वीडियो साझा कर लिखा, ‘कनाडा में दो स्तरीय पुलिस व्यवस्था अपने चरम पर है।

यह भी पढ़ें :  BALCO News: बालको ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सपने को कर रहा साकार, स्थापित किए मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा

Canada vs India वीडियो में क्या है?

डेनियल ने आगे लिखा, आप कनाडा का झंडा जला सकते हैं, आप आराधनालय के सामने इजरायली झंडे को रौंद सकते हैं। आप लोगों को धमकाते हुए भारतीय झंडे को फाड़ सकते हैं, लेकिन अगर आप खालिस्तानी झंडे पर पैर रखते हैं तो पुलिस आप पर हमला कर देगी। Canada vs India ट्रूडो का कनाडा वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति और महिला खालिस्तानी झंडे को पैर से रौंदने की कोशिश करते हैं, तभी पुलिस उनसे झंडा छीन लेती है।

Related articles

Jeet