Saturday, November 23, 2024

Accident in mungeli: तेज रफ्तार में चल रही बोलेरो का अचानक फटा टायर, पलटने से सवार तीन लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल 

Accident in mungeli छत्तीसगढ़ में बीती रात सक्ती जिले में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई थी, वहीं आज सुबह प्रदेश के मुंगेली जिले में भी भीषण हादसा हो गया।

रायपुर। Accident in mungeli छत्तीसगढ़ में बीती रात सक्ती जिले में बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई थी, वहीं आज सुबह प्रदेश के मुंगेली जिले में भी भीषण हादसा हो गया। यहां रायपुर-बिलासपुर हाईवे में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। Accident in mungeli बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो का टायर फट जाने के कारण अनियंत्रित बोलेरा पलट गयी। इस भीषण हादसे में गाड़ी के जहां परखच्चे उड़ गये। वहीं उसमें सवार 7 लोगों में 3 की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें  :  Breaking news: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में जा गिरी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

Accident in mungeli पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त

जानकारी के मुताबिक ये भीषण सड़क हादसा मुंगेली जिला के सरगांव थाना क्षेत्र में घटित हुआ है। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार हिरमी के रहने वाले लोग बोलेरो से आज सुबह बिलासपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। Accident in mungeli रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर किरना गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो का अचानक टायर फट गया। जिससे अनियंत्रित बोलेरा सड़क के दूसरी तरफ कई बार पलटी मारते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

यह भी पढ़ें :  BALCO News: बालको ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सपने को कर रहा साकार, स्थापित किए मंदिर-मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा

सवार 7 लोगों मेें 3 की मौके

इस भीषण हादसे में बोलेरो में सवार 7 लोगों मेें 3 की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 4 अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। Accident in mungeli पुलिस की मदद से सभी घायलों को सरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में मृतकों के बलौदाबाजार निवासी होने की जानकारी सामने आयी है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets