Crime in Ambikapur: वार्ड के ही बदमाश किस्म के युवक ने पार्षद से लड़ाई में सहयोग करने मांगी थी मदद, मना करने पर करने लगा अभद्रता, पार्षद शिकायत करने थाने पहुंचे तो लाठी-डंडे लेकर घर में घुस आए बदमाश, फिर जमकर की तोड़फोड़
अंबिकापुर। Crime in Ambikapur: अंबिकापुर के कांग्रेसी पार्षद को मोहल्ले के ही बदमाश किस्म के युवक के पक्ष में लड़ाई झगड़ा करने जाने से मना करना भारी पड़ गया। युवक ने उनसे ही गाली गलौज शुरू कर दी और अपने 20-25 साथियों के साथ पार्षद के घर (Crime in Ambikapur) में पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ मचाई। पार्षद ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। वहीं कांग्रेसी पार्षद और कांग्रेस के सरगुजा जिला अध्यक्ष ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब शहर में जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता की हालत क्या होगी, यह समझा जा सकता है।
शहर के मायापुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह वार्ड क्रमांक 22 के कांग्रेसी पार्षद सतीश बारी रविवार की रात करीब 8 बजे अपने घर में थे। इस दौरान वार्ड का ही गणेश उर्फ गोलू नामक युवक अपनी कार (Crime in Ambikapur) से वहां पहुंचा और पार्षद से कहा कि उसकी शराब दुकान में कुछ लोगों से लड़ाई हो गई है।
वह उनका सहयोग करने शराब दुकान के पास चले। इस पर पार्षद ने यह कहते हुए उसे मना किया कि मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, तुम्हारे साथ थाने में शिकायत करने जा सकता हूं लेकिन लड़ाई झगड़ा (Crime in Ambikapur) करने नहीं जाऊंगा। यह बात गणेश उर्फ गोलू को नागवार गुजरी और उसने अभद्रता करते हुए पार्षद से ही गाली गलौज शुरू कर दी।
इसकी सूचना पार्षद ने कोतवाली प्रभारी को मोबाइल पर दी। इसपर कोतवाली से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। इधर मामला बढ़ता देख मोहल्ले के ही कुछ वरिष्ठ व्यक्तियों ने समझाइश देकर मामला शांत किया। इसके बाद पार्षद अपने साथ हुई अभद्रता की शिकायत करने कोतवाली थाने पहुंच गए।
Crime in ambikapur: नकाबपोशों ने पार्षद के घर की तोड़फोड़
पार्षद थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कर ही रहे थे कि उनकी बहन ने फोन कर बताया कि घर में 20 से 25 नकाबपोश (Crime in Ambikapur) युवक लाठी डंडा लेकर घुस आए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पार्षद जब घर के पास पहुंचे तो उनके गेट, खिड़की के कांच और दरवाजे टूटे हुए थे। यह घटना वहां लगी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की खोजबीन जारी
इस घटना के बाद पार्षद (Crime in Ambikapur) के निवास स्थल के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। कोतवाली पुलिस सहित आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी गणेश और गोलू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की तलाश जारी है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष व पार्षद का है ये कहना
पार्षद के घर तोड़फोड़ की घटना को लेकर कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों में गहरी नाराजगी है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता का कहना है की शहर सहित प्रदेश भर के कानून व्यवस्था (Crime in Ambikapur) बदहाल हो चुकी है। जब अपने शहर में जन प्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग की सुरक्षा व्यवस्था का हाल स्वतः ही समझा जा सकता है।
वहीं पार्षद सतीश बारी ने कहा है कि जिन लोगों को ने उनके घर पर हमला किया है उनके खिलाफ थाने में कई मामले दर्ज हैं। वे आए दिन मारपीट सहित अन्य अपराध करते रहते हैं, इसके बावजूद भी ये खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्यवाही की मांग की है।