Saturday, November 23, 2024

Bageshwar maharaj : बागेश्वर महाराज के बिगड़े बोल-मेरे अंगना में तुम्हारा क्या काम, जिन मुसलमानों को सनातन से मतलब नहीं वे पूजा सामग्री थूक कर ही बेचेंगे…

Bageshwar maharaj द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा। पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया।

रायपुर।  Bageshwar maharaj मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। आए दिन बाबा कोई न कोई ऐसा बयान देते हैं जो सोशल मीडिया पर छा जाता है, एक बार बाबा ने महाकुंभ प्रयागराज में लगने वाली मुसलमानों की दुकानों को लेकर बयान दिया है। बाबा ने कहा है कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे। Bageshwar maharaj उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा। महाराज इन दिनों रायपुर में है। इस कथन के दौरान छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद थे। महाराज ने ये बयान मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के रूप में दिया।

यह भी पढ़ें : Scorpio accident update: स्कॉर्पियो हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 8, देर रात डबरी में मिला एक और युवक का शव, ड्राइवर ने भी तोड़ा दम

मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी

महाकुंभ में मुसलमानों को दुकान लगाने की पाबंदी की मांग पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री Bageshwar maharaj ने कहा कि जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वो संतों का सम्मान क्या खाक करेंगे। उससे द्वंद पैदा होगा और विद्रोह पैदा होगा। पिछले दिनों जिस तरह थूक कांड हुआ, रामचरित मानस को जलाया गया, पालघर के संतों को निर्दयता के साथ मारा गया, देवी दुर्गा पंडालों में आग लगाया गया, इसका मतलब ये एंटी सनातन हैं। Bageshwar maharaj इन्हें सनातन से दिक्कत है, तो यहां उनका क्या काम है. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है।

Bageshwar maharaj हिंदुओं की एकजुटता जरूरी

इसके अलावा बाबा ने हिंदुओं की एकजुटता को लेकर कहा कि अगर बांटोगे तो फुटकर-फुटकर कर काटोगे। Bageshwar maharaj एक साथ सभी हिन्दू रहेंगे तो नानी याद आ जायेगी तोड़ने वालों की, साथ ही साथ कहा कि वो गजवाये हिन्द मांगते थे, हम भगवाए हिन्द मांग लिए तो आग लग गई।

यह भी पढ़ें : Breaking news: बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डबरी में जा गिरी, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर, पहुंची पुलिस

बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे, जहां से वह कांकेर के लिए रवाना होंगे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets