Chhattisgarh Establishment Day: मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को 24वें राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- विकास के पथ पर निरंतर अग्रसर है प्रदेश
रायपुर। Chhattisgarh Establishment Day: सीएम विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे (Chhattisgarh Establishment Day) हो रहे हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है।
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार (Chhattisgarh Establishment Day) पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम सब प्रदेश को आगे ले जाने और विकास का नया अध्याय लिखने का संकल्प लें।
Also Read: Rape case: बलात्कार के आरोपी ने अपनी नाबालिग बेटी व भतीजी को बनाया हवस का शिकार, जेल से आया था घर
Chhattisgarh Establishment Day: राज्योत्सव पर घरों में जलाएं दीप
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेशवासियों (Chhattisgarh Establishment Day) से अपील की है कि राज्योत्सव के अवसर पर अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित करें और दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाएं। हम आपको बता दें कि राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।