IND vs NZ 2nd Test: वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत व न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा मैच भी मेहमान टीम ने जीता, सीरिज में 2-0 की ली अजेय बढ़त
IND vs NZ 2nd Test: वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत भारत व न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला भारत में खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारत ने पुणे में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच भी गंवा दिया है। प्रतियोगिता के तीसरे ही दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से शिकस्त देकर श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मिचेल सैंटनर को 13 विकेट व पहली पारी में 33 रन की बहुमूल्य पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
पुणे टेस्ट में भारत के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत ने तीसरे ही दिन अपने सभी विकेट गंवा दिए। दूसरी पारी में भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कर पाए।
यशस्वी ने 77 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि 8वें बल्लेबाज के रूप में उतरे रविंद्र जडेजा ने 42 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर खेल नहीं पाया। आलम यह रहा कि तीसरे ही दिन भारत की पूरी टीम 245 रन पर ऑलआउट हो गई।
जीतने के लिए चाहिए थे 359 रन
भारत को यह मैच जीतने के लिए 359 रनों की जरूरत थी। लेकिन तीसरे दिन ही भारत ने अपने सभी 10 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 259 रन बनाए थे। जवाब में भारत की पहली पारी मात्र 156 रनों पर सिमट गई थी।
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान टॉम लैंथम की शानदार 84 रन की पारी की बदौलत 255 रन बनाए। पहली पारी में मिली 103 रन की बढ़त के आधार पर भारत को 359 रनों का लक्ष्य मिला था।
वाशिंगटन सुंदर व सैंटनर का रहा जलवा
भारत की ओर से ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने पहली पारी में 7 तथा दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। जबकि न्यूजीलैंड की ओर से सैंटनर ने पहली पारी में 7 व दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारतीयों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सैंटनर को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
वल्र्ड टेस्ट रैंकिंग में भारत अभी भी पहले पायदान पर
न्यूजीलैंड से दोनों टेस्ट गंवाने के बाद भी भारत वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी भी पहले पायदान पर बरकरार है। भारत ने 13 मैंचों में 8 जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है।