JEE NEET समेत जॉब्स की फ्री कोचिंग  कराएगा NCERT का 'साथी'।

इंजीनियरिंग, मेडिकल, बैंकिंग, एसएससी, समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को अब मोटी फीस नहीं चुकानी होगी।

NCERT ने प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड एंट्रेंस एग्जाम (SATHEE) पोर्टल लॉन्च किया है।

इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करके छात्र फ्री में जेईई, नीट, एसएससी और बैंक भर्ती जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे।

रजिस्टर्ड छात्र देश के बड़े शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसर,सब्जेक्ट एक्सपर्ट और वहां से पढ़े छात्रों का मार्गदर्शन बिना किसी फीस के प्राप्त कर सकते हैं।

NCERT का SATHEE पोर्टल की शुरुआत IIT कानपुर के साथ मिलकर की गई जहां स्टडी मटेरियल,वीडियो लेक्चर,मॉक टेस्ट और विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाता है।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद  आईआईटी,एनआईटी व एम्स के प्रोफेसर और अलग-अलग विषयों के एक्सपर्टस टीचर और वहां पढ़ रहे स्टूडेंट्स से सवाल पूछे जा सकते हैं।

यह सुविधा हिंदी,अंग्रेजी,तेलुगू मराठी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है,इसका उद्देश्य महंगे कोचिंग सेंटरो पर निर्भरता को कम करना और प्रत्येक छात्रों के लिए रिसोर्स तक पहुंच बनाना है।

यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP 2020 के तहत सभी के लिए शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार के बड़े प्रयासों का हिस्सा है।

NCERT ट्यूटोरियलस की इस सुविधा का फायदा रविवार और सरकारी छुट्टियो को छोड़कर बाकी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उठाया जा सकता है।