PM Modi: दोपहर 3 बजे का तय किया गया है समय, वाराणसी से वर्चुअल जुड़कर पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
अंबिकापुर। PM Modi: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) द्वारा आज दोपहर 3 बजे किया जाएगा। वे वाराणसी से वर्चुअल जुड़कर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, सीएम विष्णु देव साय, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवम सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव, कृषि मंत्री राम विचार नेताम, वित्त एवं सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी,
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर उपस्थित रहेंगे।
सरगुजा वासियों की लंबे समय से चली आ रही अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू करने की मांग अब से कुछ ही घंटे बाद पूरे हो जाएगी, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर का वर्चुअल रूप से शुभारंभ करेंगे।
हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग (PM Modi) के सभी जिलों सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, एमसीबी के लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। विमान सेवा से जुड़ने के बाद यहां पर्यटन व वाणिज्य गतिविधियों को जहां बढ़ावा मिलेगा, वहीं आवागमन की सुविधाओं में विस्तार होने के अलावा रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
PM Modi: एयरपोर्ट में लैस होंगी ये तकनीक
मां महामाया एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई 1800 मीटर है रेलवे के मजबूतीकरण के लिए रनवे को बढ़ाकर 25 किया गया है जिसे एटीआर 72 के अनुरूप किया गया। नए एप्रोन को 110 गुणा 127 मीटर का बनाया गया जो कि एक साथ दो एटीआर 72 हवाई जहाज को खड़ा करने के लिए उपयुक्त है।
इसके साथ ही एयरपोर्ट में आइसोलेशन वे दोनों तरफ आरईएसए एवं 25 गुना150 मीटर के दो टैक्सी वाले का निर्माण किया गया है। वहीं पैरामीटर रोड एवं अन्य एप्रोच रोड का डामरीकरण कार्य भी कराया गया है। टर्मिनल भवन का उन्नयनीकरण 20 यात्रियों से बढ़ाकर 72 यात्रियों के अनुरूप किया गया है।