मारा गया हमास चीफ याह्या सिनवार सामने आई मलबे में दबे शव की तस्वीर।

इजराइल के हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि हो गई इजराइल विदेश मंत्री ने कहा गांजा में इजराइली सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया।

सिनवार पिछले साल 7 अक्टूबर के इजराइल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था, इसी हमले  के साथ हमास इजराइल के बीच भीषण जंग शुरू हुई।

सिनवार इजराइल की ओर से जारी सर्वाधिक वांछित लोगों की सूची में सबसे ऊपर था,वही हमास चीफ याह्या सिनवार की लाश को मलबे में दबी देखी गई है।

इस बीच सिनवार की तस्वीर भी सामने आई मौत के वक्त उसने हथ गोलों से भरी हुई जैकेट पहन रखी थी तस्वीरों में सिनवार की लाश मलबे में दबी है।

 याह्या सिनवार ने मौत के वक्त हथ गोलें से भरी जैकेट पहनी हुई थी जिसके कारण काफी देर तक इजराइली सैनिक उसके पास जाने से बचते रहे।

इजराइली विदेश मंत्रीकाट्ज ने सिनवार की हत्या को इजराइली सेना के लिए एक सैन्य और नैतिक उपलब्धि बताया है।

उन्होंने एक बयान में कहा सीनवार की हत्या से बंधकों को तुरंत रिहा करने और गाजा में बिना हमास और ईरानी नियंत्रण के एक नई वास्तविकता को जन्म देगा।

हमास का चीफ याह्या सिनवार इजरायल के हवाई हमले में मारा गया उसके साथ मारे गए दो नेता वरिष्ठ हमास कमांडरो के नाम महमूद हमदान और हानि हमेंदान बताए गए हैं।

हमास चीफ याह्या सिनवार की हत्या से आतंकवादी समूह को एक बड़ा झटका लगा वही हमास की ओर से सिनवार की मौत की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की गई।