Friday, November 22, 2024

Robbery in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में सुपरवाइजर से 20 लाख की लूट, बीच सड़क रुपयों से भरा बैग छीनकर भागे बाइक सवार बदमाश, नहीं दिया संभलने का मौका

Robbery in Chhattisgarh मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक से मारपीट की और 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

रायपुर. Robbery in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के रायपुर में रियल एस्टेट कंपनी के सुपरवाइजर से गुरुवार को 20 लाख रुपए की लूट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ ही साइबर एंड एंटी क्राइम टीम मौके पर पहुंची है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने युवक से मारपीट की और 20 लाख रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले।

यह भी पढ़ें : Attack between police and villagers: कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई मामला: पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में जमकर चले लाठी-डंडे, गुलेल व तीर, कई के फूटे सिर

Robbery in Chhattisgarh बाइक पर रुपए लेकर निकला था सुपरवाइजर

Robbery in Chhattisgarh एडिशनल एसपी ग्रामीण, कीर्तन राठौर ने बताया कि, सुपरवाइजर अपने घर से बाइक पर रुपए लेकर आ रहा था। इस दौरान सेक्टर-5 में पीछे से आया बाइक सवार डिक्की से बैग लेकर भाग गया। शिकायत मिलने के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल विहार स्थित इस्कॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का सुपरवाइजर बैग में 20 लाख रुपए लेकर काम के सिलसिले में निकला था। इसी दौरान वेंकट अस्पताल के Robbery in Chhattisgarh पास बदमाशों ने उसे रोक लिया। फिलहाल पुलिस सुपरवाइजर से पूछताछ कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets