Tuesday, December 3, 2024

Surajpur Double Murder Case: फिल्मी स्टाइल में कुलदीप ने पुलिस को छकाया, आंखों में झोंका धूल और हो गया फरार, गोलियां लगीं तो रुकी कार, भीतर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें

Surajpur double murder case: दोहरे हत्याकांड के आरोपी की जब पुलिस कर रही थी तलाश तब वह दे रहा था वारदात को अंजाम

सूरजपुर। (Surajpur double murder case) कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख की हत्या के आरोपी ने बीती रात पुलिस को खूब छकाया। फिल्मी स्टाइल में पहले वह थाने के सामने पहुंचा। थाने के सामने हंगामा किया। पुलिस को चुनौती दी और वहां से भाग निकला।

भागने के दौरान उसने अपनी कार किसी और को दे दी। पुलिस उस कार का पीछा करती रही। जब पुलिस उसकी कार का पीछा कर रही थी तब वह वारदात को अंजाम दे रहा था। वहीं कार चलाने वाला व्यक्ति भी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

Surajpur Double murder case

Also Read: Head constable wife and daughter murder: प्रधान आरक्षक की पत्नी और 16 वर्षीय बेटी की नृशंस हत्या, दोनों की खेत में नग्न अवस्था में मिली लाश

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कुलदीप साहू (Surajpur double murder case) ने वारदात को अंजाम तब दिया था जब पुलिस उसके कार का पीछा कर रही थी। अपुष्ट खबर है कि प्रधान आरक्षक के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़लने के बाद तालिब शेख समेत अन्य पुलिसकर्मी उसकी खोजबीन में लगे थे।

तालिब शेख ने उसे पकडने की कोशिश भी की थी। इसके बाद वह कोतवाली थाने के पास पहुंचा था। यहां उसने पुलिस को चुनौती दी और वहां से निकल गया। पुलिस वालों ने उसके कार का पीछा किया तो उसने कार किसी दूसरे व्यक्ति को दे दी।

पुलिस कार का पीछा करती रही और बदमाश कुलदीप साहू रात में ही प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में ग्राम महगवां पहुंचा और प्रथम मंजिल पर स्थित घर का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गया।

Also Read: Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

जिस कार पर चली गोलियां उस पर NSUI जिलाध्यक्ष का बोर्ड

पुलिस ने आरोपी कुलदीप का पीछा करते हुए जिस कार पर गोलियां बरसाई थीं उस पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष का बोर्ड लगा हुआ है। अपुष्ट खबर है कि (Surajpur double murder case) आरोपी कुलदीप को NSUI का जिलाध्यक्ष बना दिया गया था। जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान वह एनएसयूआई का जिला महासचिव था।

Surajpur double murder case: पुलिसकर्मियों से थी पुरानी अदावत

बताया जा रहा है कि कुलदीप साहू को जिला बदर किए जाने के बाद से वह पुलिसकर्मियों से अदावत रखता था। जिला बदर किए जाने के बाद कुख्यात बदमाश कुलदीप साहू समयावधि से पहले जिला लौट आया था। इसका नोटिस देने भी वारदात में पीड़ित आरक्षक तालिब शेख उसके यहां गया था। इसके बाद से ही वह बदला लेने की फिराक में था।

Also Read: HC wife and daughter murder case: भीड़ ने एसडीएम पर किया हमला, भागकर जान बचाने का वीडियो वायरल

पुलिस की कार्रवाई से बौखलाया था कुलदीप

सूत्रों का कहना है कि पुलिस (Head constable wife and daughter murder) की उसपर व उसके परिवार के सदस्यों पर लगातार हो रही कार्रवाई से कुलदीप बौखलाया हुआ था। रविवार को चौपाटी में दोनों प्रधान आरक्षकों से उसका विवाद हुआ था। इस दौरान उसने बिरयानी कड़ाही का खौलता हुआ तेल प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर उड़ेल दिया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets