Friday, November 15, 2024

Sandeep murder case: फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय अंबिकापुर कोर्ट में करने पहुंचा था सरेंडर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Sandeep murder case: 37 दिन से फरार था संदीप लकड़ा की हत्या का मुख्य आरोपी, ड्राइवर राजा पांडे भी दबोचा गया

अंबिकापुर। Sandeep murder case: सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडे को आज पुलिस ने अंबिकापुर कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। वह कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो उसने उसे और उसके ड्राइवर राजा पांडे को गिरफ्तार कर लिया। उसे हत्या (Sandeep murder case) के संबंध में पूछताछ करने के लिए अपने साथ ले गई है।

हम आपको बताने की सीतापुर के ग्राम बेलजोरा निवासी राजमिस्त्री संदीप लकड़ा की ग्राम उलकिया स्थित साइट से 7 जून (Sandeep murder case) को ठेकेदार अभिषेक पांडे ने छड़, सीमेंट चोरी का आरोप लगाकर अपने कर्मचारियों के साथ मारपीट कर अपहरण किया था। फिर उसकी इतनी बेदम पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई थी।

8 जून को उसकी लाश पिकअप में भरकर मैनपाट के ग्राउंड लुरैना बड़वापाठ में पानी टंकी के फाउंडेशन में दफन कर दिया गया था। उसकी लाश सीतापुर पुलिस ने 6 सितंबर को बरामद की थी।

Sandeep murder case
Sandeep Lakra whose murder

इसके बाद से ही ठेकेदार अभिषेक पांडे फरार था।पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन उसका कहीं भी लोकेशन नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Sandeep murder case) किया था।

Also Read: Head constable wife and daughter murder: प्रधान आरक्षक की पत्नी और 16 वर्षीय बेटी की नृशंस हत्या, दोनों की खेत में नग्न अवस्था में मिली लाश

सरेंडर करने पहुंचा था अभिषेक पांडे

पुलिस के बढ़ते हुए दबाव को (Sandeep murder case) देखकर संदीप लकड़ा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे 14 अक्टूबर की दोपहर अंबिकापुर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था। इसकी सूचना जब सरगुजा पुलिस को मिली तो एसपी योगेश पटेल के नेतृत्व में सीतापुर पुलिस ने उसे कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।

Sandeep murder case
Abhishek Pandey

पुलिस ने उसके ड्राइवर राजा पांडे को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उसे पूछताछ के लिए सीतापुर ले गई है। शव मिलने के 37वें दिन हुआ अंबिकापुर कोर्ट में पहुंचा था।

Also Read : Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

Sandeep murder case: जमकर मचा था बवाल

संदीप लकड़ा हत्याकांड (Sandeep murder case) मामले में सब मिलने के बाद जमकर बवाल मचा था। संदीप के परिजनों व सर्व आदिवासी समाज ने सीतापुर थाने का घेराव कर आरोपियों को फांसी देने की मांग की थी।

इस मामले में आईजी अंकित गर्ग ने सीतापुर के तत्कालीन टीआई, विवेचक एसआई और एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया था। वही परिजनों ने 25 लाख का मुआवजा और पत्नी को कलेक्टर दर पर नौकरी मिलने के आश्वासन के बाद संदीप के शव का 21 दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets