Thursday, December 26, 2024

Head constable wife and daughter murder: प्रधान आरक्षक की पत्नी और 16 वर्षीय बेटी की नृशंस हत्या, दोनों की खेत में नग्न अवस्था में मिली लाश

Head constable wife and daughter murder: एक दिन पूर्व ही प्रधान आरक्षक का एक युवक से हुआ था विवाद, उसने प्रधान आरक्षक पर खौलता हुआ उड़ेल दिया था तेल

सूरजपुर। Head constable wife and daughter murder: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार की रात प्रधान आरक्षक की पत्नी व 16 वर्षीय बेटी की अपहरण कर अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। दोनों का शव घर से करीब 5 किलोमीटर दूर खेत में नग्न अवस्था (Head constable wife and daughter murder) में मिला। सूचना मिलते ही एसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

प्रधान आरक्षक ने हत्या का शक कुलदीप नाम के एक युवक पर जताया है। एक दिन पूर्व ही प्रधान आरक्षक का विवाद युवक से हुआ था। इस दौरान संदिग्ध ने प्रधान आरक्षक के साथ रहे साथी प्रधान आरक्षक पर खोलता हुआ तेल उड़ेल दिया था।

एएसआई की पत्नी और बेटी का खेत में मिला शव

सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक (Head constable wife and daughter murder) तालिब शेख अपनी पत्नी वह 16 वर्षीय बेटी के साथ रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में रहते हैं। रविवार की रात वे पेट्रोलिंग पर निकले थे। इस दौरान पत्नी और बेटी घर पर ही थे।

देर रात जब प्रधान आरक्षक घर लौटे तो पत्नी और बेटी नहीं थीं। घर में खून के छींटे भी उन्हें मिले। बड़ी अनहोनी की आशंका पर इसकी सूचना उन्होंने तत्काल अपने आला अधिकारियों को दी।

फिर पुलिस की टीम ने उनकी खोजबीन शुरू की तो घर से करीब 5 किलोमीटर दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत में पत्नी व बेटी का शव नग्न अवस्था में मिला। घटनास्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंची हुई है।

Also Read: Kiss in dongargarh temple: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में kiss करने वाले युवक-युवती के खिलाफ एफआईआर, पुलिस की जांच शुरू

Head constable wife and daughter murder: कुलदीप नमक युवक पर हत्या का शक

प्रधान आरक्षक ने कुलदीप नाम के युवक पर पत्नी मां बेटी की हत्या ( Head constable wife and daughter murder) करने का शक जताया है। प्रधान आरक्षक का कहना है कि रविवार को उनका व प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी का कुलदीप से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

इस दौरान कुलदीप ने प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी के ऊपर खौलता हुआ तेल उड़ेल दिया था, इसी बीच रात में उनकी पत्नी व बेटी की हत्या कर दी गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई से बौखलाया था कुलदीप

सूत्रों का कहना है कि पुलिस (Head constable wife and daughter murder) की उस पर व उसके परिवार के सदस्यों पर लगातार हो रही कार्रवाई से कुलदीप बौखलाया हुआ था। रविवार को चौपाटी में दोनों प्रधान आरक्षकों से उसका विवाद हुआ था। इस दौरान उसने बिरयानी कड़ाही का खौलता हुआ तेल प्रधान आरक्षक घनश्याम सोनवानी पर उड़ेल दिया था।

उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि उसका भाई और चाचा के खिलाफ पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई की थी। भाई एक युवक को छत से धक्का देने का आरोपी रह चुका है। वहीं एक मामले में चाचा के ऊपर कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों से उसने बहस की थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets