MBBS student death: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में सेकेंड इयर में पढ़ाई कर रहा था छात्र, कॉलेज से 3 दिन की ली थी छुट्टी लेकिन नहीं गया था घर
अंबिकापुर। MBBS student death: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत सेकेंड ईयर के एक छात्र के नदी में नहाने के दौरान डूबकर मौत (MBBS student death) हो गई। वह अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ रविवार की सुबह शहर से लगे सिंगीटाना नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। जबकि डूब रहे एक अन्य छात्र को किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि छात्र ने घर जाने के लिए 3 दिन की छुट्टी ली थी, लेकिन वह घर न जाकर अंबिकापुर में ही दोस्तों के साथ घूम रहा था।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा निवासी ईशु चंद्राकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज (MBBS student death) में सेकेंड ईयर का छात्र था। उसने 2022 में अंबिकापुर में एडमिशन लिया था। दशहरा पर्व को देखते हुए घर जाने के लिए उसने 11 से 13 अक्टूबर तक की कॉलेज से छुट्टी ले रखी थी, लेकिन वह घर नहीं गया।
रविवार की सुबह करीब 10 बजे वह अपने कॉलेज के ही 3 दोस्तों के साथ मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंगीटाना स्थित घुनघुट्टा नदी में नहाने गया था। सभी दोस्त नहा ही रहे थे कि वह गहरे पानी की ओर चला गया और डूब (MBBS student death) गया। इस दौरान एक अन्य छात्र भी डूब रहा था, लेकिन उसे किसी तरह बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि 12 अक्टूबर को भी चारों दोस्त सिंगीटाना गए थे।
MBBS student death: स्थानीय गोताखोर ने निकाला शव
एमबीबीएस के स्टूडेंट के नदी में डूब जाने की सूचना मिलते ही मणिपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय गोताखोर डूबे छात्र का शव निकालने मशक्कत कर रहे थे। इसी बीच एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। सभी उसका शव गहरे पानी में तलाश रहे थे। इसी बीच करीब 3 बजे छात्र का शव स्थानीय गोताखोर ने निकाल लिया।
परिजनों में पसरा मातम
छात्र के नदी में डूब (MBBS student death) जाने की सूचना सुबह ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मिल गई थी। उन्होंने छात्र के परिजन को इसकी सूचना दी। छात्र के डूब जाने की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया है। उसके परिजन कवर्धा से अंबिकापुर के लिए निकल चुके हैं।