Fire in house: शहर के दर्रीपारा स्थित कबीर वार्ड में देर रात दिया गया वारदात को अंजाम, घर में आग लगी देख पड़ोसियों ने पीड़ित फैमिली को दी सूचना
अंबिकापुर। Fire in house: शहर के दर्रीपारा में दशहरे की रात पुरानी रंजिश पर असामाजिक तत्वों ने एक घर में आग (Fire in house) लगा दी। घटना के दौरान परिवार के सदस्य पास में ही स्थित अपनी पुत्री के घर दशहरा मनाने गए थे। रात में सभी वहीं रुके हुए थे, इसी बीच घर में आग लगा दी गई। आग से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
शहर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीपारा के कबीर वार्ड निवासी बैजू राम प्यारे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर से कुछ दूर पर ही स्थित अपनी बेटी के घर दशहरा मनाने गया था। खाना खाने के बाद रात में सभी वहीं रुक गए थे।
इसी बीच देर रात करीब 12:30 बजे पड़ोस के लोगों ने वहां जाकर उन्हें सूचना दी कि उनके घर में आग (Fire in house) लगी हुई है। सूचना मिलते ही वह तत्काल घर पहुंचा तो देखा कि घर धूं धूं कर जल रहा है। ऐसे में वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान घर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।
Fire in house: घर में लगाई गई है आग
घटनास्थल को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी ने जानबूझकर यह कृत्य किया है। बताया जा रहा है कि घर का ताला खुला हुआ था, दीवान के भीतर से सारे कपड़े निकाले गए थे, उसके बाद उसमें आग लगाई गई थी।
वहीं गैस सिलेंडर भी ओपन करके छोड़ दिया गया था, टीवी भी तोड़ दिया गया था। यह काम (Fire in house) रंजिश वश किया गया है।
जमीन संबंधी चल रहा विवाद
इस संबंध में पीड़ित बैजू राम प्यार का कहना है कि उसका जमीन संबंधी विवाद एक व्यक्ति से चल रहा है। उसने आशंका जताई है की रंजिशवश उसी ने इस वारदात (Fire in house) को अंजाम दिया होगा।
उसने बताया कि जिस तरह से घर में आग लगी है, वह खुद से नहीं लगी है, किसी ने लगाई है। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।