Friday, November 22, 2024

Latest incident: दिवाली की तैयारी में लगे 2 पड़ोसियों की दशहरे से 2 दिन पहले मौत, सुबह-सुबह हो गया ये बड़ा हादसा

Latest incident: दिवाली की तैयारी में लगे 2 ग्रामीण हो गए हादसे का शिकार, गांव वालों ने मिट्टी के बीच से निकाला दोनों का शव, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

अंबिकापुर. Latest incident: कुन्नी चौकी अंतर्गत एक गांव में एक साथ 2 ग्रामीणों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है। 2 दिन बाद ही दशहरा है, दोनों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर (Latest incident) गया है। दरअसल एक-दूसरे के पड़ोस में ही रहने वाले दोनों ग्रामीण दिवाली की तैयारी को लेकर छुई मिट्टी लेने गांव के पास ही स्थित नाले पास छुई खदान में गए थे। वे मिट्टी खोद ही रहे थे कि उनके ऊपर भरभराकर मलबा गिर गया और उसमें दब जाने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने दोनों के शवों को बरामद कर अस्पताल भिजवाया।

Latest incident
Chhui mine where incident

सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक के कुन्नी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत करई के जमदरा निवासी हीरामन यादव व शिवामन यादव पड़ोसी हैं। दिवाली की तैयारी को लेकर घर लिपाई के लिए दोनों बुधवार की सुबह 6 बजे गांव से लगे बिजोरा नाले के पास स्थित छुई खदान गए थे। इस दौरान कुछ और ग्रामीण बाहर से ही मिट्टी निकाल रहे थे।

Latest incident
Dead body of 2 villagers

जबकि हीरामन व शिवामन छुई खदान में बने सुरंग में घुस गए और खुदाई करने लगे। इसी बीच गीली होने के कारण मिट्टी का एक बड़ा टीला दोनों के ऊपर गिर गया। इससे दबकर दोनों की मौत हो गई। यह देख अन्य ग्रामीण भी हड़बड़ा गए। उन्हें निकालने में जुट गए।

Also Read: Drowning Death: तीर्थ यात्रा पर गए थे माँ-बाप, दोस्तों के साथ बेटा गया था वॉटरफॉल, डूबने से हो गई मौत, 1 घायल

Latest incident: गांव वालों ने बाहर निकाला शव

हादसे की सूचना ग्रामीणों में गांव के लोगों को भी दी। इससे मौके पर भीड़ जुट गई। फिर मलबे में दबे दोनों ग्रामीणों का शव काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पीएम पश्चात उन्होंने शव परिजन को सौंप दिया। परिजनों द्वारा गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में कल से मिलेगी ये सुविधा

डेंजर हो चुके हैं छुई खदान

सरगुजा संभाग में कई अवैध छुई खदान संचालित हैं। मिट्टी निकालने के दौरान हुए हादसों में कई लोगोंं की मौत भी हो चुकी है, इसके बावजूद मिट्टी निकालने का क्रम जारी है। हादसा होने के बाद हालांकि प्रशासन द्वारा छुई खदानों को बंद कर दिया जाता है।

Latest incident
Villagers on the spot

लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद ग्रामीण फिर मिट्टी निकालने पहुंच जाते हैं। हाल ही में सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर के पास छुई खदान धंस जाने से एक किशोरी की मौत हो गई थी, जबकि 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets