Saturday, November 23, 2024

Crime in garba dance: गरबा नाइट में जमकर बवाल, कॉलेज छात्र को अंदर जाने से रोका तो कटर से कर दिया हमला, रुंगटा कॉलेज के 4  वालेंटियर को आई गंभीर चोटें…

Crime in garba dance रुंगटा कॉलेज में नवरात्री के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया है। 1500 के करीब कॉलेज के छात्र-छात्राएं गरबा कर रहे थे।

भिलााई. Crime in garba dance रुंगटा कॉलेज में गरबा करने गए छात्रों के विवाद में बवाल हो गया। गरबा स्थल पर जाने से मना करने पर शरारती छात्र बाहर से युवकों को बुला लिया। इसके बाद नुकीली वस्तु से चाकु से वार कर दिया, जिसमें कॉलेज के चार छात्रों को चोट आई है। एक वालंटियर छात्र को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं तीन छात्रों का मलहम पट्टी करानी पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में जांच कर रही है।

Crime in garba dance

यह भी पढ़ें : Dog attack on child: प्रसाद लेकर लौट रहे मासूम पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, बुजुर्ग ने बचाई जान- देखें Video

Crime in garba dance हो रहा था गरबा

जामुल थाना पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे की घटना है। रुंगटा कॉलेज में नवरात्री के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया है। 1500 के करीब कॉलेज के छात्र-छात्राएं गरबा कर रहे थे। गरबा स्थल की व्यवस्था संभालने कॉलेज की तरफ से वालंटियर के रुप में छात्रों को तैनात किया गया था। Crime in garba dance गरबा में कॉलेज के रुल्स के अनुसार प्रवेश दिया जा रहा था। इस बीच कुछ छात्रों को अंदर जाने से मना किया गया। तब वे छात्र बाहर से फैजान को बुला लिया, जो कॉलेज का ही छात्र है।

बाहर से बुलाकर लाए लड़के

फैजान पहुंचते ही उनसे बहस शुरू कर दी। वलंटियर समेत छात्र उन्हें समझाने की कोशिश की। तब तब फौजन ने ताबड़तोड़ वालंटियर पर नुकीली वस्तु से हमला कर दिया। इस हमले में चार लोगों को चोट आई है। Crime in garba dance मौक पर जामुल टीआई कपिल देव पांडेय अपनी टीम के साथ कॉलेज पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Beaten in Durga pandal: शहर के दुर्गा पंडाल में 8-10 बदमाशों ने मचाया आतंक, माता के दर्शन करने आए युवक की डंडे से पिटाई, रॉड से फोड़ा सिर, महिला श्रद्धालुओं पर भी हमला

कॉलेज से बाहर निकलने के बाद फिर विवाद

Crime in garba dance पुलिस ने बताया कि छात्र कॉलेज से बाहर निकले। कॉलेज के पास में फिर लड़ाई कर लिया। विवाद के बीच दोनों गुटों में मारपीट हो गई। उक्त चारों को चोट आई है। मामला कॉलेज से जामुल थाना पहुंचा। छावनी सीएसपी हरीश पाटिल घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि मामले शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets