MLA training to girls: सीतापुर विधानसभा से विधायक हैं पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो, विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बनाया था उम्मीदवार, मंत्री को हराकर बने विधायक
अंबिकापुर। MLA training to girls: वैसे तो विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में जनहित के कई कार्य करते हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने सुरक्षा व आत्मरक्षा की दृष्टि से एक अनोखी पहल शुरु की है। वे जहां गांवों में युवाओं की रात्रि प्रहरी के लिए भर्ती कर रहे हैं, वहीं उन्होंने स्वयं विस क्षेत्र अंतर्गत बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए नानचाकू (MLA training to girls) चलाना सिखाया। वहीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी। विधायक के इस पहल की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
हम आपको बता दें कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो (MLA training to girls) विधानसभा चुनाव लडऩे से पूर्व आर्मी में नौकरी कर रहे थे। चुनाव में उन्होंने 5 बार के विधायक व पूर्व की कांग्रेस सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत को शिकस्त दी थी। चुनाव लडऩे के दौरान और जीत मिलने के बाद से ही युवा विधायक की युवाओं के बीच अच्छी-खासी पकड़ है।
विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विस क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर हैं। यही वजह है कि उन्होंने रात्रि प्रहरी के पद पर युवाओं की भर्ती शुरु कर दी है। युवाओं को वे अपने मद से प्रतिमाह 3-3 हजार रुपए की सैलरी भी देंगे। विधायक के इस कदम की क्षेत्र के लोग भी सराहना कर रहे हैं।
MLA training to girls: 75 छात्राओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग
इसी बीच विधायक रामकुमार टोप्पो ने नवरात्रि पर्व के बीच बतौली हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचकर वहां की 75 छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी। छात्राओं को उन्होंने नानचाकू (MLA training to girls) भी चलाना सिखाया, ताकि किसी विपरीत परिस्थिति में वे अपनी आत्मरक्षा कर सकें।
इस संबंध में विधायक ने बताया कि बढ़ते अपराध को देखते हुए छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग (MLA training to girls) दी जा रही है, ताकि वे विपरीत परिस्थिति में अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें।