नेपाल में दो दिनों से भयानक बारिश हो रही है जिसकी वजह से राजधानी काठमांडू समेत कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं|

अब तक 112 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.करीब 67 लोग लापता है. स्कूल बंद कर दिए गए हैं|

नेपाल में कई जगहों पर बारिश की वजह से भूस्खलन हुए हैं.काठमांडू में भूस्खलन और बारिश से संबंधित घटनाओं में 37 लोग मारे गए हैं.करीब 40 लाख लोग प्रभावि हैं|

बचावकर्मी लोगों को बचाने में लगे हैं. लेकिन दुरूह भौगोलिक स्थितियों की वजह से दिक्कत आ रही है|

काठमांडू घाटी में सबसे ज्यादा तबाही मची.जिसके अंदर आने वाले गांवों की हालत बहुत खराब है.नेपाल आर्मी,पुलिस फोर्स और नेपाल पुलिस के 20 हजार जवान रेस्क्यू में लगे हैं|

मौसम विज्ञानी गोविंदा झा कहते हैं कि अब भी नेपाल के कुछ इलाकों में बारिश होने की आशंका है. क्योंकि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर सिस्टम बना हुआ है|

नेपाल के करीब वाल्मिकीनगर एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुस गया है. रनवे और हेलीपैड दोनों डूब गया है.इस एयरपोर्ट का इस्तेमाल NDRF,SDRF और वीआईपी मूवमेंटके लिए किया जाता है|