Robbers gang arrested: रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर को दिनदहाड़े पिस्टल व कट्टे की नोंक पर डकैतों ने दिया था वारदात को अंजाम, झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह पकड़ा गया
रामानुजगंज/अंबिकापुर. Robbers gang arrested: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में 11 सितंबर की दोपहर पिस्टल व कट्टे से लैस 3 डकैत घुसे थे। इसके बाद वे 15 मिनट के भीतर 5 करोड़ का सोना व 7 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गए थे। इनके 2 साथी बाहर पहरा दे रहे थे। वारदात (Robbers gang arrested) को अंजाम देने के 1 मिनट के भीतर ही सभी हाईस्पीड बाइक से छत्तीसगढ़ बॉर्डर क्रॉस कर गए थे। बहुचर्चित डकैती कांड के आरोपियों को 20 दिन के भीतर ही बलरामपुर पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस ने झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह के सरगना मोनू सोनी उर्फ राज उर्फ बुकिंग समेत 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोने का खरीदार भी शामिल है। पुलिस ने उनके कब्जे से डकैती का अधिकांश सोना बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर रमनलाल ने गुरुवार को किया। बलरामपुर पुलिस ने राजेश ज्वेलर्स में डकैती गिरोह के 6 सदस्यों व सोना खरीदने वाले व्यापारी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार (Robbers gang arrested) किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग जगह फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों को दिल्ली के पहाडग़ंज, चंडीगढ़ व गोवा से पकडक़र लाई है।
वहीं सोना खरीदने वाले व्यापारी संतोष सोनी को बिहार के डिहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया गया है। वहीं आरोपी औरंगाबाद जिले के अंबा महावीरगंज निवासी राहुल मेहता ने खुद को शराब के साथ पकड़वा लिया था। चूंकि बिहार में शराब बैन है, इस वजह से उसे पुलिस ने जेल भेज दिया था। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है।
ये हैं गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों में झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत ग्राम चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग 24 वर्ष, उसका भाई सोनू सोनी उर्फ आनंद 30 वर्ष, सोनू का मामा ग्राम चैनपुर निवासी अरविंद सोनी, बिहार के अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता 22 वर्ष, अंबा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुआ निवासी विक्की सिंह 24 वर्ष तथा सोनू की गर्लफे्रंड अंजनि एक्का चंडीगढ़, मोहाली शामिल हैं।
Robbers gang arrested: ये था मामला
रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स (Robbers gang arrested) में 11 सितंबर की दोपहर पिस्टल व कट्टे से लैस 3 डकैत घुसे थे। इस दौरान संचालक भाजपा पार्षद राजेश सोनी के अलावा उनका एक कर्मचारी तथा ग्राहक दंपती दुकान के भीतर मौजूद थे। डकैतों ने दुकान में घुसते ही राजेश सोनी के सिर पर पिस्टल अड़ा दिया था, बाकी के अन्य 2 डकैत दुकान में रहे सोने की ज्वेलरी समेटने में लगे थे।
डकैती कांड का मुखिया मोनू सोनी उर्फ बुकिंग ने इस दौरान ज्वेलर्स संचालक के सिर पर पिस्टल के बट्ट से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया था। इसके बाद उन्हें ऑटोमैटिक लॉकर में बंद करने का भी प्रयास किया था, लेकिन संचालक के पूरजोर विरोध के कारण वह सफल नहीं हो पाया था।
15 मिनट के भीतर ही करीब 5 करोड़ रुपए का 8 किलो सोना व 7 लाख रुपए कैश लेकर दुकान के बाहर खड़े अपने 2 अन्य साथियों के साथ हाईस्पीड बाइक में झारखंड फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही बलरामपुर (Robbers gang arrested) के तात्कालीन एसपी राजेश अग्रवाल समेत पुलिस की टीमें झारखंड के लिए रवाना हो गई थीं।
दूसरे दिन मिली थी बाइक व 3 मोबाइल
पुलिस की सर्चिंग में 12 सितंबर को वारदात (Robbers gang arrested) में उपयोग की गई डकैतों की बाइक झारखंड के रंका में मिली थी। जबकि ग्राहक दंपती समेत डकैतों की 3 मोबाइल भी पुलिस ने बरामद की थी। इसके बाद से पुलिस की टीमें झारखंड में कैंप लगाकर डकैतों की खोजबीन में जुटी हुई थीं।
जांच में यह बात भी सामने आई थी कि बुकिया गैंग द्वारा झारखंड, बिहार व ओडिशा में कई लूट व डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। रांची पुलिस ने गैंग के मुखिया मोनू सोनी पर 50 हजार का इनाम भी रखा था।
बुकिया गिरोह का आया था नाम
वारदात को अंजाम देने में झारखंड के मोस्ट वांटेड बुकिया गिरोह (Robbers gang arrested) का नाम आया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैंग के सरगना झारखंड के डाल्टेनगंज के चैनपुर निवासी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकिंग के अलावा बिहार के औरंगाबाद जिले अंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज निवासी राहुल कुमार मेहता समेत एक अन्य की पहचान की थी।