Thursday, November 21, 2024

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! होली में रेलवे ने 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोडऩे का लिया फैसला

० दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस जोड़ी, बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस व दुर्ग-अंबिकापुर–दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को दी जाएगी अतिरिक्त कोच की सुविधा

अंबिकापुर. होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में 1-1 अतिरिक्त कोच जोड़े जाने का फैसला लिया है। यह फैसला यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली 3 जोड़ी ट्रेनों के लिए लिया गया है। अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जाएगी। इस सुविधा से इन 3 ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री लाभान्वित होंगे।

होली में ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए गाड़ी संख्या 18247 व 18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 22 व 23 मार्च को तथा रीवा से 23 व 24 मार्च को उपलब्ध रहेगी।

वहीं गाड़ी संख्या 22867 व 22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा दुर्ग से 22 मार्च को तथा निज़ामुद्दीन से 23 मार्च को उपलब्ध रहेगी।

दुर्ग-अंबिकापुर में भी रहेगी सुविधा

गाड़ी संख्या 18241 व 18242 दुर्ग-अंबिकापुर व अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 22 मार्च से 24 मार्च तक तथा अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से 23 मार्च से 25 मार्च तक उपलब्ध रहेगी। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में हर्ष की लहर है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

सरगुजा में दिखे बाघ के Pugmark, 2 जानवरों को भी उतारा मौत के घाट, जांच में जुटा वन अमला

देवगढ़ वन परिक्षेत्र में दिखे Pugmark, मार्क्स गुरुवार के...
Shubham
Mishra Sweets