10000 गाय,गोबर से बनेगी CNG और खाद ऐसी है MP की आधुनिक गौशाला।

गांधी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी MP के ग्वालियर में देश की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला का शुभारंभ करेंगे।

इस गौशाला में दो हेक्टेयर के इलाके में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सहयोग से CNG प्लांट स्थापित किया गया है

ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला में 10 हजार गायों की देखभाल की जा रही है इसके लिए ग्वालियर नगर निगम और संत समाज का सहयोग रहता है।

गौशाला में मौजूद गायों के गोबर उपयोग में लाया जाएगा इसके प्लांट में रोजाना 100 टन गोबर से तीन टन तक CNG बनकर तैयार होगी।

ये काम एक पन्त दो काज जैसा होगा CNG के साथ मिलेगा इसी गोबर से प्रतिदिन 20 टन अच्छी क्वालिटी की जैविक खाद भी मिलेगी।

ग्वालियर की लाल टिपारा गौशाला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड रुपये की लागत से बनी है।

गौशाला में बने प्लांट पर गोबर से बनने वाली CNG और जैविक खाद से ग्वालियर नगर निगम को 7 करोड़ रूपयो की आय होगी।