UPSC की तैयारी के लिए क्या है विकास दिव्यकीर्ति सर का 8:8:8 रूल |
विकास दिव्यकीर्ति सर,जो Drishti के संस्थापक है,UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए 8:8:8 रूल की सलाह देते हैं.
यह नियम छात्रों के लिए टाइम मैनेजमेंट का एक सरल और प्रभावी तरीका है |जिससे दिन बार के सारे कम का समय बने |
इस नियम के अनुसार, एक दिन 24 घंटे को तीन बराबर हिस्सों में बांटा जाता है |8 घंटे का समय पढ़ाई के लिए तय किया गया है |
UPSC जैसी कठिन परीक्षा के लिए लगातार फोकस के साथ पढ़ाई करना जरूरी है. ताकि आप सिलेबस को कवर कर सके, नोट्स बना सके,और विभिन्न विषयों की तैयारी कर सकें.
इस दौरान आप मॉक टेस्ट,पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र,और रिवीजन पर ध्यान दे सकते हैं.
पर्याप्त नींद लेना जरूरी है ताकि दिमाग और शरीर दोनों ही तरोताजा रहे.8 घंटे की नींद लेने से आपकी एकाग्रता और याददाश्त बेहतर रहती है.
विकास दिव्यकीर्ति कर के अनुसार, UPSC की तैयारी एक लंबी प्रक्रिया है,और इसे मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहकर ही पूरा किया जा सकता है.
इस हिस्से में आप अपने बाकी काम के लिए समय निकाले, जैसे कि खाना,आराम,एक्सरसाइज, मनोरंजन,या दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताना.
यह 8:8:8 का रूल उन छात्रों के लिए बेहद प्रभावि हैं,जो अपनी UPSC की तैयारी में सही टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन को अपना अपनाना चाहते हैं.