Collector Fake account: 2 माह पूर्व सरगुजा कलेक्टर के नाम पर श्रीलंका के व्यक्ति ने फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को भेजा था मैसेज
अम्बिकापुर। Collector Fake account: सरगुजा कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपान के बाद अब बलरामपुर कलेक्टर रिमेजियुस एक्का के नाम का फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी (Collector Fake account) का प्रयास किया जा रहा है। यह व्हाट्सएप अकाउंट नंबर उज़्बेकिस्तान के व्यक्ति द्वारा बनाया गया है। यह बात जब बलरामपुर कलेक्टर को पता चली तो उन्होंने लोगों से सतर्क रहने कहा है।
बलरामपुर कलेक्टर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उनके नाम से मोबाइल नंबर 998880274701 से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है।
यदि किसी के पास उक्त नंबर से कॉल आता है तो वह अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराए। उक्त नंबर से कॉल कर रुपयों की ठगी भी की जा सकती है, इसलिए सतर्क रहें।
Collector Fake account: सरगुजा कलेक्टर के नाम भी बन चुका है फर्जी नंबर
इससे पूर्व सरगुजा कलेक्टर के नाम से भी अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों से ठगी का प्रयास किया था। इस दौरान कलेक्टर ने लोगों से अपील की थी कि वे व्हाट्सएप का उपयोग ही नहीं करते हैं।
उक्त घटना के 2 दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के CM के नाम भी फर्जी व्हाट्सएप और फेसबुक अकाउंट बनाया जा चुका है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।