Friday, November 15, 2024

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे Chaitanya Baghel को पुलिस ने 4 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा, बेटा और बेटी दोनों का मोबाइल जब्त, जानिए थाने में दिनभर क्या हुआ…

chaitanya baghel से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूछताछ की गई। 4.23 मिनट पर पुलिस ने चैतन्य को घर जाने की अनुमति दी। चैतन्य के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के ओएसडी रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के करीबी थाने पहुंचे थे।

भिलाई. डॉ. खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई तीन के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा से मारपीट और हत्या के प्रयास मामले में पुलिस ने पूर्व CM भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के बेटे चैतन्य बघेल chaitanya baghel को चार घंटे की लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। गुरुवार को भिलाई तीन पुलिस थाने में सीएसपी छावनी हरीश पाटिल और थाना प्रभारी महेश धु्रव ने पूछताछ की।

chaitanya baghel इस मामले में एक दिन पहले पूर्व सीएम भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति से भी पुलिस ने पूछताछ की थी। उन्हें भी थाने बुलाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार दोनों का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया है। चैतन्य बघेल से पूछताछ के दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी कराई है।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

chaitanya baghel को पुलिस ने दिया था नोटिस

भिलाई तीन थाने में पूछताछ के बाद चैतन्य बघेल ने कहा कि, उन्हें बयान देने के लिए पुलिस ने बुधवार रात 8 बजे नोटिस दिया था। बयान दर्ज कराने के लिए आया था। सवाल क्या पूछे गए? इसे पर चैतन्य ने कहा कि, मामला विवेचना में है। चैतन्य chaitanya baghel से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पूछताछ की गई। 4.23 मिनट पर पुलिस ने चैतन्य को घर जाने की अनुमति दी। चैतन्य के थाने पहुंचने के बाद भूपेश के ओएसडी रहे मनीष बंछोर, चरोदा मेयर निर्मल कोसरे सहित भूपेश बघेल के करीबी थाने पहुंचे थे।

chaitanya baghel

यह है पूरा मामला

19 जुलाई 2024 को डॉक्टर खूबचंद बघेल महाविद्यालय भिलाई 3 के सहायक प्रोफेसर विनोद शर्मा पर बाइक सवार नकाबपोशो ने जानलेवा हमला किया था। बाइक सवार युवकों ने ग्रीन वैली निवासी सहायक प्रोफेसर को कॉलेज से घर जाते वक्त रोक कर उनसे मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। chaitanya baghel गंभीर रूप से घायल सहायक प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

फिलहाल उनका दिल्ली में उपचार चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों की शिनाख्त की थी। जिनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो दिन पहले पुलिस ने मुंबई से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस ने आरोपी रोहन उपाध्याय को मुंबई और रोहित पांडेय को रीवा जेल से रिमांड पर लिया है। chaitanya baghel उनसे हुई पूछताछ के बाद ही चैतन्य को बुलाया गया था।

ठेकेदार ने करवाया हमला

आरोपियों के बयान के आधार पर खुलासा हुआ कि प्रोफेसर पर हमला भिलाई-चरोदा निगम के ठेकेदार प्रोबीर कुमार शर्मा ने करवाया था। chaitanya baghel इसके चलते थाना भिलाई-3 पुलिस ने प्रोबीर समेत अन्य साथियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रचने के कारण धारा 61 (2) बीएनएस जोड़ी है। मुख्य आरोपी प्रोबीर शर्मा की गिरफ्तारी के बाद प्रोफेसर पर हमले के कारण का खुलासा हो सकेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets