MDMA आरोपी के कब्जे से 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन) जब्त किया गया है। घटना से संबंधित एक मोबाईल फोन सहित लगभग 10 लाख का ड्रग्स जब्त किया गया है।
रायपुर. MDMA रायपुर पुलिस ने हिमाचल से छत्तीसगढ़ में कोकीन लाकर सप्लाई करने वाले रायपुर विकास विहार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय आर्यन ठाकरे को बुधवार को गिरफ्तार किया है।
MDMA रायपुर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 65 ग्राम ड्रग्स (कोकीन) जब्त किया गया है। घटना से संबंधित एक मोबाईल फोन सहित लगभग 10 लाख का ड्रग्स जब्त किया गया है।
यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन
MDMA के तहत हुई कार्रवाई
एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने MDMA कमल विहार सेक्टर 4 चौक ऑक्सिजोन के पास से एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।
MDMA पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 पैकेट एमडीएमए टैबलेट, एक पिस्टल मय मैगजीन, 2 स्मार्ट मोबाईल फोन, 1 इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल और 100 प्लास्टिक का कैप्सूल कवर और कैश सहित 6 लाख का सामान जब्त किया था।
हिमाचल प्रदेश से लाकर माल सप्लाई
पुलिस बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एमडीएमए ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। MDMA कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक साहू ने बताया गया कि आर्यन ठाकरे उसे हिमाचल प्रदेश से लाकर माल सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आर्यन को गिरफ्तार किया है।
MDMA इनकी टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रआर सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, मप्रआर बसंती मौर्या, आर राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, थाना टिकरापारा से उनि धीरेन्द्र बंजारे एवं आर. सुनील पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।