Thursday, November 14, 2024

CG Employment : छत्तीसगढ़ सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में हुआ शामिल, सीएम ने दी बधाई

CG Employment रोजगार सृजन के क्षेत्र में किए गए ठोस प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है। राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

रायपुर. देश के सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ पांचवा स्थान पर पहुंचा। यह सर्वेक्षण भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) द्वारा किया गया है।

CG Employment मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार के रोजगार सृजन के क्षेत्र में किए गए ठोस प्रयासों का यह सकारात्मक परिणाम है। राज्य के लिए यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

CG Employment रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि, छत्तीसगढ़ ने देश में सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में पांचवां स्थान प्राप्त किया है।CG Employment हमारी सरकार ने प्रदेश में युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। खासतौर पर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित किया है।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

जिसके कारण हमारा छत्तीसगढ़ अब बड़े राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है, जो कम बेरोजगारी दर के मामले में राज्य की बड़ी सफलता को दर्शाता है। CG Employment निश्चित ही यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। समस्त छत्तीसगढ़वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets