धरती से कितनी दूर है अंतरिक्ष में फांसी सुनीता विलियम्स
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम 6 जून से स्पेस में फंसी हुई है अब वह अगले साल फरवरी में लौट सकती हैं
सुनीता विलियम के साथ बुच विल्मोर भी फंसे हैं इसकी वजह है स्पेसक्राफ्ट में खराबी. जिसके कारण 8 दिन की यात्रा 8 महीने में बदल गई है.
19 सितंबर को सुनीता विलियम अंतरिक्ष में ही अपना 59वा जन्मदिन मनाएंगे.1965 में उनका जन्म ओहियो में हुआ था
इसमें पहले सुनीता 2006 और 2012 में अंतरिक्ष यात्रा पर जा चुकी है.इन दोनों मिशन में उन्होंने कुल 322 दिन अंतरिक्ष में बताए थे.
सुनीता विलियम्स पहले अमेरिकी नौसेना में काम करती थी. उनके नाम 3000 से ज्यादा उड़ान के घंटे दर्ज है.
अब कल 8 महीने के बाद उनकी वापसी होगी फरवरी 2025 तक धरती पर उनकी वापसी हो सकती है.
दोनों अंतरिक्ष यात्री फिलहाल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में है. यह धरती के करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर है.