Friday, November 22, 2024

CSVTU: इस बार डीटीई काउंसलिंग में करेगा शामिल…इस साल से फार्मेसी में बैचलर्स का आगाज, अगले साल से मास्टर्स की तैयारी

CSVTU इस साल से यूटीडी भवन में बी.फार्मेसी का आगाज हो जाएगा। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने यूटीडी में शिफ्ट कर लिया है।

भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में अगले साल से यूटीडी में बी.फार्मेसी के साथ मास्टर ऑफ फार्मेसी की पढ़ाई भी शुरू होगी। सीएसवीटीयू ने इसकी तैयारी कर ली है। Csvtu प्रस्ताव फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा गया है। ये प्रस्ताव जल्द ही कार्यपरिषद में रखा जाएगा। यूटीडी भवन का नया ब्लॉक निर्माण पूरा होने के साथ ही इसमें कक्षाएं शुरू होंगी। इस साल से यूटीडी भवन में बी.फार्मेसी का आगाज हो जाएगा। रायपुर फार्मेसी कॉलेज को सीएसवीटीयू ने यूटीडी में शिफ्ट कर लिया है।

यह भी पढ़ें : CAF jawan firing case: 2 जवानों की हत्या का मामला, आरोपी CAF जवान बोला- मुझे अक्सर चिढ़ाते थे, इस वजह से मारी गोली, तीसरा रायपुर रेफर

इस बार की काउंसलिंग में तकनीकी शिक्षा संचालनालय csvtu फार्मेसी को भी जोड़ेगा। अभी जहां बी.फार्मेसी की 60 सीटों का इनटेक दिया गया है, वहीं अगले साल से शुरू होने वाले एम.फार्मेसी में ३० सीटों का शुरुआती इनटेक रखने की तैयारी है। इस संस्थान का नाम सीएसवीटीयू कॉलेज ऑफ फार्मेसी होगा।

बचे थे आखिरी दो कॉलेज

पहले आयुष विश्वविद्यालय की संबद्धता से संचालित रायपुर और राजनांदगांव के यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज अब छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय चला रहा है। ये दोनों ही कॉलेज आखिरी थे, जिनका संचालन आयुष विवि कर रहा था। इस तरह इन दोनों कॉलेजों को चलाने के लिए आयुष विवि में अलग से पूरा सेटअप काम करता था, जबकि प्रदेश के तमाम csvtu फार्मेसी कॉलेजों को सीएसवीटीयू संबद्धता देता था। इस संबंध में आयुष विवि ने सीएसवीटीयू से पत्राचार किया, जिसमें कॉलेजों को अपनी टेरीट्ररी में लेने का आग्रह किया गया। सीएसवीटीयू ने एनओसी दे दिया, जिसके बाद फार्मेसी के दोनों कॉलेज सीएसवीटीयू के संघटक बन गए।

यह भी पढ़ें : Female prisoner arrested: अस्पताल से नवजात बच्चे को लेकर भागी प्रसूता महिला बंदी 9 दिन बाद गिरफ्तार, छिपी हुई थी झारखंड में

अगले साल बढ़ेगी सीटें

सीएसवीटीयू के पास रायपुर और राजनांदगांव को मिलाकर दो संघटक फार्मेसी कॉलेज हैं। इनमें से इस साल सिर्फ रायपुर को ही शामिल किया जा रहा है। इसलिए सीट इनटेक ६० रखा है। वहीं अगले साल से यूटीडी फार्मेसी में राजनांदगांव का कॉलेज भी शामिल हो जाएगी। Csvtu इस तरह सीएसवीटीयू कैंपस में चलाए जा रहे बीफार्मा कोर्स की सीटें बढक़र 120 हो जाएगी। इसके बाद दो साल में सीएसवीटीयू यहां पीजी कोर्स भी शुरू कराएगा।

अगले सत्र से csvtu यूटीडी में एम.फार्मेसी की शुरुआत होगी। नए यूटीडी भवन में कक्षाएं लगाई जाएगी। प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से इनके लिए जरूरी पद भी मांगे जाएंगे।
डॉ. एमके वर्मा, कुलपति, सीएसवीटीयू

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets