Cg crime update जिसे ताला का तीन चाबी देते है दो चाबी कैसे दे रहा है, पूछे जाने पर आजकल कंपनी वाले दो ही चाबी देना बताया। जिस पर यह यकीन कर रेस्ट रूम में ताला लगाकर दिल्ली चला गया।
रायपुर। प्रार्थी पप्पू फरिश्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसके अखबार कार्यालय में रौनक डे नामक कर्मचारी काम कर रहा था, जो एकाउंटेट, बैंकिंग, कर्मचारियों का पेमेंट, इंश्यारेंस पॉलिसी एवं अन्य लेनदेन संबंधी कार्य देखता था। 20 मई को अपने बेटे के साथ दिल्ली जा रहा था। Cg crime update दिल्ली जाने से पहले अखबार कार्यालय के रेस्ट रूम जहां पर नगदी रकम एवं अन्य दस्तावेज रखा जाता है।
उस कमरे में ताला लगाने के लिए अपने विश्वसनीय कर्मचारी रौनक डे से लिंक कंपनी का ताला बाम्बे मार्केट से मंगवाया था। रौनक डे के द्वारा एक ताला एवं दो चाबी लाकर दिया। Cg crime update जिसे ताला का तीन चाबी देते है दो चाबी कैसे दे रहा है, पूछे जाने पर आजकल कंपनी वाले दो ही चाबी देना बताया। जिस पर यह यकीन कर रेस्ट रूम में ताला लगाकर दिल्ली चला गया।
यह भी पढ़ें : विधायक देवेन्द्र यादव के परिवार से मिले प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री Sachin pilot
बोला, अब ताले में मिलती है तीन चाबी
पप्पू ने बताया की, दिल्ली से वापस आकर दिनांक 12 जुलाई को दोपहर में अपने रेस्ट रूम चेक करने पर वहां रखे सुटकेस को देखा तो उसमें रखे रकम 32 लाख रुपए नही था। इस संबंध में अपने कर्मचारी रौनक डे के उपर संदेह होने पर बाम्बे मार्केट जाकर ताला दुकान वाले से Cg crime update पूछताछ किया तो उस दिन रौनक डे को ताला का तीन चाबी देना बताया गया। तब रौनक डे को बुलाकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना समय को कैमरा बंद कर रेस्ट रूम से पैसा चोरी करना बताकर रुपए को वापस लौटा दूंगा कहकर मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
गबन कर कोलकाता में छुपा था आरोपी
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध कायम किया। Cg crime update वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयु की संयुक्त पुलिस टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू की।
यह भी पढ़ें : MBBS in Hindi : छत्तीसगढ़ में अब हिंदी में भी हो सकेगी MBBS की पढ़ाई
इसी दौरान टीम के सदस्यों को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण तकनीकी साक्ष्य मिले की, आरोपी घटना कर कलकत्ता फरार हो गया है। जिस पर टीम के सदस्यों ने आरोपी रौनक डे को पकड़कर लाया। Cg crime update कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी के कब्जे से 2 नग लैपटाप, 1 नग मोबाइल एवं नगदी रकम 5 हजार रुपए कुल जुमला 1,20,000 रुपए जप्त किया गया।