Beaten video viral: चोरी का आरोप लगाकर एसईसीएल के 6 गार्ड ने की पिटाई, वीडियो वायरल करने को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष, 4 गार्ड के खिलाफ अपराध दर्ज
सूरजपुर। Beaten video viral: एसईसीएल के सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक युवक की पिटाई करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोरी का आरोप लगाकर गार्ड्स उसकी लात मुक्के और डंडे से पिटाई कर रहे हैं। यह वीडियो (Beaten video viral) देखकर उस क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हैं।
वहीं पीड़ित युवक ने गार्ड्स पर धमकी देकर 10 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया है। उसने ये भी बताया कि पिटाई के दौरान गार्ड्स ने ही उसका मोबाइल पर विडियो बनाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी 4 सुरक्षा गार्ड्स पर अपराध दर्ज कर लिया है।
पूरा मामला सूरजपुर जिले के भटगांव थाना क्षेत्र का है। एसईसीएल भटगांव में पदस्थ सुरक्षाकर्मी ने एक युवक की जमकर पिटाई की और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Beaten video viral) कर दिया।
सुरक्षा कर्मियों ने उस पर चोरी का इल्जाम लगाया था। इस मामले में पीड़ित युवक के पिता का कहना है की मैंने बेटे से पूछा तो बताया कि उसने चोरी नहीं की है। सुरक्षा कर्मियों ने उसे इतना मारा है कि वह चल फिर भी नहीं पा रहा है।
Beaten video viral: पीड़ित युवक ने ये कहा
इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों से घर से उठा कर ले गए थे। यहां उन्होंने चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। डंडे व लात मुक्के से उसकी पिटाई (Beaten video viral) की, जबकि वह उनके सामने मिन्नते करता रहा कि उसने चोरी नहीं की है। लेकिन वे नहीं माने।
इस बीच गार्ड्स ने उसे फंसाने की धमकी देकर 10 हजार के डिमांड भी की। डर से युवक ने उन्हें अपने घर से लाकर 10 हजार भी दिए। युवक ने बताया कि पिटाई के दौरान गार्ड मोबाइल में उसका वीडियो ( Beaten video viral) भी बना रहे थे। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने डाल दिया है।
4 सुरक्षा गार्ड पर अपराध दर्ज
युवक की पिटाई का वीडियो (Beaten video viral ) जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो इसे देखकर क्षेत्र के लोगों ने कड़ी निंदा की। उन्होंने एसईसीएल को दोषी सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
इस मामले में भटगांव पुलिस द्वारा पीडि़त को अस्पताल ले जाकर मुलाहिजा कराया गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मी राजेश शुक्ला, संजय टंडन, चंद्रशेखर राजवाड़े व सीता राम के खिलाफ मारपीट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।