Latest crime: चाकू से हमला करने वाला युवक गंभीर रूप से घायल, रायपुर किया गया रेफर, 2 अन्य युवक अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती
सूरजपुर। Latest crime: सूरजपुर जिले में गुरुवार की शाम गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान एक पक्ष के युवक ने दूसरे के पेट में चाकू घोंप (Latest crime) दिया। यह देख बीच-बचाव करने आया एक युवक भी घायल हो गया। इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला करने वाले युवक पर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में 3 युवक घायल हो गए। इनमें से एक युवक को रायपुर रेफर किया गया है जबकि 2 का इलाज अंबिकापुर के अस्पताल में जारी है।
सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़सरा में युवाओं ने धूमधाम से 5 दिन तक गणेश पूजन किया। गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे गाजे-बाजे के साथ युवाओं द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गई थी।
इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर निखिल यादव और मनीष साहू के बीच विवाद हो गया। इसके बाद निखिल यादव (Latest crime) ने मनीष साहू के पेट में चाकू घुसेड़ दिया। यह देख कुलदीप सिंह नामक बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान उसके भी सिर में चाकू लग गया और वह भी घायल हो गया।
Latest crime: दूसरे पक्ष ने भी चाकू से किया हमला
निखिल यादव द्वारा चाकू से हमला करने से मनीष साहू गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच मनीष यादव के दोस्तों ने निखिल यादव के ऊपर भी चाकू से ताबड़तोड़ हमले (Latest crime) कर दिए। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जैसे-तैसे मामला शांत हुआ और तीनों को लहूलुहान हालत में भैयाथान अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हमलावर रायपुर रेफर
भैयाथान अस्पताल के डॉक्टरों ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर (Latest crime) कर दिया। निखिल यादव के परिजनों द्वारा उसे रायपुर ले जाया गया, जबकि मनीष साहू और कुलदीप यादव को अंबिकापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनका इलाज जारी है।
पुरानी रंजिश का हो सकता है मामला
घटना की शिकायत झिलमिली थाने में दर्ज कराई गई है। इस मामले में यह बात भी सामने आ रही है कि सिर्फ डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में चाकू बाजी की इतनी बड़ी घटना (Latest crime) कैसे हो सकती है? कुछ लोग इसे पुरानी रंजिश में हुई चाकूबाजी बता रहे हैं। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।