Robbery in Ramanujganj: रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई थी 6 करोड़ के सोने की ज्वेलरी की डकैती, 3 डकैत घुसे थे दुकान में जबकि 2 बाहर दे रहे थे पहरा, झारखंड में पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
अंबिकापुर। Robbery in Ramanujganj: बलरामपुर जिले के रामानुजगंज स्थित भाजपा पार्षद राजेश सोनी के राजेश ज्वेलर्स दुकान में 11 सितंबर को दिनदहाड़े करीब 6 करोड़ रुपए की सोने की डकैती (Robbery in Ramanujganj) हुई थी। 3 डकैतों ने दुकान में घुसकर ज्वेलर्स संचालक से कट्टे व रिवॉल्वर की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था, जबकि 2 डकैत दुकान के बाहर खड़े थे। सोने की ज्वेलरी लूटने के बाद आरोपी 2 बाइक से झारखंड फरार हो गए थे।
इस मामले में बलरामपुर पुलिस को आरोपियों की बाइक झारखंड के रंकाकला में लावारिस हालत में मिली, जबकि दुकान में सोना खरीदने आए दंपती की लूटी गई मोबाइल भी मिल गई है। आरोपियों ने उसे रास्ते में फेंक दिया था।
अपुष्ट खबर है कि इस वारदात (Robbery in Ramanujganj) को झारखंड के कुख्यात बुक्की सोनी गैंग ने अंजाम दिया है। पुलिस की टीम उसकी तलाश में भी जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार इधर ज्वेलर्स संचालक राजेश सोनी अपने परिजनों के साथ गुरुवार को झारखंड के कैबिनेट मंत्री व विधायक से मिलकर सहयोग मांगा।
उनका कहना था कि यदि वे सहयोग करेंगे तो डकैत पकड़े जाएंगे। इस पर मंत्री-विधायक ने उन्हें सहयोग का आश्वासन दिया है। इधर बलरापुर पुलिस डकैतों की तलाश में झारखंड पुलिस के सहयोग से प्रयासरत है।
बुक्की का पुलिस करने वाली थी एनकाउंटर
रामानुजगंज में हुई 6 करोड़ की डकैती (Robbery in Ramanujganj) में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग का नाम आ रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। हम आपको बता दें कि बुक्की गैंग का सरगना बुक्की सोनी है। उस पर झारखंड, बिहार, ओडिशा में डकैती व लूट के कई मामले दर्ज हैं।
अब छत्तीसगढ़ में भी उसने वारदात को अंजाम दिया है। सूत्र बताते हैं कि कुख्यात बुक्की सोनी ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। यही वजह है कि कुछ वर्ष पूर्व पुलिस उसका एनकाउंटर करने वाली थी, लेकिन गोली किसी और को लग गई थी।
Robbery in Ramanujganj: सीसीटीवी फुटेज में सभी हुए टे्रस
डकैतों ने बेखौफ होकर राजेश ज्वेलर्स में डकैती (Robbery in Ramanujganj) की। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके चेहरे खुले हुए थे। किसी ने नकाब या गमछा नहीं बांधा था।
दुकान के सीसीटीवी फुटेज में भी सभी आरोपियों के चेहरे लगभग पहचान आ रहे हैं। इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि डकैती में झारखंड के बुक्की सोनी गैंग का हाथ है।
जशपुर के साइंटिफिक ऑफिसर पहुंचे रामानुजगंज
राजेश ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुई डकैती (Robbery in Ramanujganj) की जांच तेजी से चल रही है। मामले की जांच करने जशपुर जिले से साइंटिफिक ऑफिसर सलेम कुजूर गुुरुवार की सुबह रामानुजगंज पहुंच चुके हैं। उन्होंने ज्वेलरी दुकान में आरोपियों से संबंधित कई साक्ष्य जुटाए हैं।