Pakistan: जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में गोलीबारी जारी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव
जम्मू। Pakistan: अखनूर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान घायल हो गया। हालांकि, बीएसएफ जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी रूप से जवाब दिया। अपुष्ट खबर यह भी है कि अभी भी दोनों ओर से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात करीब 2ः35 बजे Pakistan की ओर से गोलीबारी की गई। अब तक पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी का कारण स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ की ओर से भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। वहीं अखनूर सेक्टर सहित आसपास के कैंप्स के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
Also Read: Ramdevra Mandir को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में खूफिया एजेंसियां, 1 पर्ची ने मचाई खलबली
Pakistan: 1 अक्टूबर को होना है मतदान
जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ये तीन चरण में होंगे और जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में मतदान 1 अक्टूबर को होगा। दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर को होगा और मतगणना 08 अक्टूबर को होगी। गोलीबारी को चुनावों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।