Friday, November 22, 2024

Ramdevra Mandir को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में खूफिया एजेंसियां, 1 पर्ची ने मचाई खलबली

Ramdevra Mandir: मंगलवार रात रेलवे स्टेशन की टिकिट खिड़की पर संदिग्ध ने रखी पर्ची

जैसलमेर। Ramdevra Mandir: राजस्थान के लोकदेवता बाबा रामदेवरा जी के मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां और राजस्थान सरकार अलर्ट मोड पर है। मंगलवार रात मिली एक पर्ची में मंदिर को बम से उड़ाने का जिक्र है। जैसलमेर के रामदेवरा कस्बे में इन दिनों रामदेवरा मेले का आयोजन हो रहा है।

पोखरण रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात किसी ने एक पर्ची छोड़ी थी। इसमें रामदेवरा मन्दिर को मन्दिर में चढ़ाये जा रहे कपड़े के घोड़े में बम रखकर उड़ाने की धमकी दी गई है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि मंगलवार रात पोखरण रेलवे स्टेशन की टिकिट खिड़की पर किसी व्यक्ति ने एक पर्ची छोड़ी थी। इसमें लिखा था कि Ramdevra Mandir में चढ़ाये जा रहे कपड़े के घोड़े में बम रखा हुआ है।

Ramdevra Mandir

इससे Ramdevra Mandir को उड़ा दिया जाएगा। इस धमकी भरी पर्ची को टिकिट बाबू ने जीआरपी को दिया था। जीआरपी ने इसकी सूचना लोकल थाने को दी थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है।

Also Read: Rahul gandhi ने हड़बड़ी में कर दी गड़बड़ी, विदेशी जमीन पर इंडिया और इंडी अलाइंस में हो गई किरकिरी

भक्तों को मंदिर क्षेत्र में सखन जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है। बिना अनुमति किसी के भी मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी व्यवस्था रखी गई हैं।

सादी वर्दियों में भी तैनात है पुलिस

मंदिर क्षेत्र में सादी वर्दियों में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इसके साथ बम स्कॉयड व डॉग स्कॉयड दस्ते की भी तैनाती की गई है। ये टीमें श्रद्धालुओं की गहन जांच पड़ताल के बाद ही उन्हें मन्दिर में प्रवेश दे रही है। पुलिस इस बात से भी इंकार नहीं कर रही है कि यह किसी शरारती तत्व द्वारा की गई हरकत हो। बावजूद इसके पुलिस मामले को हल्के में नहीं ले रही है।

Ramdevra Mandir

Ramdevra Mandir में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

मंदिर को उड़ाए जाने की धमकी मिलने के बाद से रामदेवरा मेले को पुलिस एवं खुफिया एजेन्सियों ने अपनी सुरक्षा में के दायरे में ले लिया है। यहां पर कड़ी सुरक्षा जांच पड़ताल के बाद ही भक्तों को आने-जाने दिया जा रहा है।

5 सितंबर से चल रहा मेला

राजस्थान के लोक देवता Ramdevra Mandir में 5 सितंबर से मेले का आयोजन हो रहा है। इस अंतराज्यीय मेले में रोजाना हजारांे की संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है। बाबा रामदेव की समाधि पर कपड़े के घोडे़ चढ़ाने की परंपरा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets