Chair cat manager अब क्यूनोट में 32 लोगों के साथ 10 बिल्लियां भी काम करती हैं। कंपनी ने अपने बिल्ली कर्मचारियों को रखने के लिए अपने कार्यालय का नवीनीकरण भी किया है।यहां काम करने वाले सभी लोगों को इन बिल्लियों का साथ पसंद है।
Lifestyle Desk . पिछले कई सालों से दुनियभर में ऑफिस में बिल्लियां रखने का चलन है, जो कर्मचारियों का तनाव कम करती हैं। यह ट्रेंड न केवल विदेशों में प्रचिलित है, बल्कि भारत में भी अपनाया जा रहा है। हालांकि, जापान की एक तकनीकी कंपनी ने 10 बिल्लियों को कर्मचारियों के रूप में नियुक्त किया है। ये सभी नन्हें दोस्त ‘चेयर कैट’ से लेकर ‘मैनेजर’ तक की पोस्ट को संभाल रहे हैं।
इस कंपनी में 32 लोगों समेत 10 chair cat करती हैं काम
क्यूनोट नामक इस कंपनी ने 2004 में पहली बिल्ली को एक सुशी रेस्टोरेंट से गोद लिया था, जिसका नाम फुटाबा है।उसे ऑफिस लाने के बाद कंपनी ने और भी बिल्ली कर्मचारियों को पालने की सोची। अब क्यूनोट में 32 लोगों के साथ 10 बिल्लियां भी काम करती हैं। कंपनी ने अपने बिल्ली कर्मचारियों को रखने के लिए अपने कार्यालय का नवीनीकरण भी किया है।यहां काम करने वाले सभी लोगों को इन बिल्लियों का साथ पसंद है।
यह भी पढ़ें : Mobile internet : कॉल करते समय बंद हो जाता है फोन का इंटरनेट, तुरंत बदल दें यह सेटिंग
इस बिल्ली का ओहदा है कंपनी के मालिक से भी बड़ा
क्यूनोट कंपनी ने सभी बिल्लियों को अलग-अलग पोस्ट सौंप दी हैं। इनमें चेयर कैट, मैनेजर, ऑडिटर और मुख्य क्लर्क जैसी कई पोस्ट शामिल हैं।आपको जानकार हैरानी होगी कि क्यूनोट में फुटाबा बिल्ली चेयर कैट के रूप में कार्यरत है, जिसका ओहदा इस कंपनी के मालिक से भी बड़ा है।कंपनी की 6 बिल्लियां फुटाबा और एक अन्य बिल्ली के बच्चे हैं। इनके अलावा यहां की एक बिल्ली को एक मनुष्य कर्मचारी ने सड़क दुर्घटना के दौरान बचाया था।
कंपनी के कार्यालय में बिल्लियों के लिए बनवाए गए 12 शौचालय
2022 तक कंपनी में 11 बिल्लियां थीं, जिनमें से एक की मौत हो गई थी। अब 10 में से 8 बिल्लियां कार्यालय में ही रहती हैं और 2 एक कमर्चारी के घर पर रहती हैं।2020 में कंपनी ने जगह कम पड़ने पर कार्यालय बदला था। इस नए कार्यालय में भी बिल्लियों के लिए खास जगह बनवाई गईं।कंपनी ने बिल्लियों के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल का नवीनीकरण किया। यहां बिल्लियों के लिए 12 शौचालय और अलमारियां बनवाई गईं।
बिल्लियां कर्मचारियों को ब्रेक लेने के लिए करती हैं प्रेरित
क्यूनोट कंपनी की वेबसाइट पर बिल्लियों से जुड़ी कई चीजें दिखाई देती हैं। यहां काम करने वाले त्सुरुता ने बताया कि हमारी बिल्लियां नए कर्मचारियों को आकर्षित करती हैं और इनके कारण कर्मचारी नौकरी भी नहीं छोड़ते हैं।उनके मुताबिक, कई बार ये बिल्लियां कर्मचारियों के काम में बाधा डालती हैं, लेकिन इससे वे ब्रेक ले पाते हैं।यहां के मनुष्य कर्मचारी इन बिल्ली कर्मचारियों को परिवार की तरह प्यार करते हैं और बारी-बारी से इनकी देखभाल करते हैं।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में फैल रहा है डेंगू, प्राकृतिक रूप से platelet count बढ़ाने डाइट में शामिल करें ये 5 खाद्य पदार्थ
सोशल मीडिया पर हो रही है इस कंपनी की सराहना
कंपनी के इस सराहनीय कदम की खबर सोशल मीडिया पर छा गई है। कई लोग इंटरनेट पर इस कंपनी में काम करने की इच्छा जाता रहे हैं, तो कई लोग तारीफें बरसा रहे हैं।एक उपयोगकर्ता ने कहा, “मुझे इस कंपनी के मानव कर्मचारियों से बहुत जलन होती है।”वहीं, एक अन्य उपयोगकर्ता ने कहा, “पहली बिल्ली फुटाबा यहां 20 साल से रह रही है, जो इस बात का सबूत है कि कंपनी बिल्लियों की अच्छी तरह देखभाल करती है।