Friday, September 20, 2024

Alumina plant accident: सरगुजा में बड़ा हादसा: एल्यूमिना प्लांट में बंकर गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 4 अभी भी दबे हुए

Alumina plant accident: रघुनाथपुर चौकी से लगे ग्राम सिलसिला में स्थित है मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना प्लांट, सुबह काम के दौरान 7 मजदूरों पर अचानक आ गिरा बंकर व कोयले से लदा ब्रायलर

अंबिकापुर। Alumina plant accident: सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सिलसिला में स्थित एल्यूमिना प्लांट में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ। प्लांट में कोयले के बंकर के नीचे 7 मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बंकर उनके ऊपर आ गिरा। इससे सातों मजदूर नीचे दब (Alumina plant accident) गए। हो-हल्ला सुनकर प्लांट के कर्मचारी-अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरु किया गया।

करीब डेढ़ घंटे बाद 3 मजदूरों को बाहर निकालने में सफलता मिली। इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया गया। यहां जांच पश्चात डॉक्टरों ने 2 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक का इलाज जारी है। वहीं अन्य मजदूरों को निकालने का काम भी चल रहा है।

Alumina plant accident

ग्राम सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एल्यूमिना हाइड्रेट प्लांट (Alumina plant accident) खुलने का आस-पास के ग्रामीणों ने काफी विरोध किया था। इसके बावजूद प्लांट शुरु किया गया। यहां एल्यूमिनियम का निर्माण किया जाता है। रविवार की सुबह करीब 11 बजे काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

बंकर व ब्रायलर के सहारे कोयला प्लांट में भेजा जा रहा था। इसी दौरान अचानक बंकर व ब्रायलर नीचे काम कर रहे 7 मजदूरों पर गिर गया। इससे सभी मजदूर दब गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने शोर मचाया तो अधिकारी-कर्मचारी वहां पहुंचे।

Also Read: Sitapur murder case: संदीप हत्याकांड: आईजी ने तत्कालीन विवेचना अधिकारी एसआई और आरक्षक को किया सस्पेंड, दोनों लाइन अटैच

शुरु किया गया रेस्क्यू

प्लांट प्रबंधन द्वारा तत्काल बंकर के नीचे दबे मजदूरों (Alumina plant accident) को निकालने रेस्क्यू शुरु किया गया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद करीब 12.30 बजे 3 मजदूरों मध्यप्रदेश के मंडला निवासी प्रिंस राज, मनोज व एक अन्य को निकालने में सफलता मिली।

Alumina plant accident

Alumina plant accident: 2 मजदूरों की मौत

गंभीर हालत में तीनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया। यहां डॉक्टरों ने जांच पश्चात प्रिंस राज व मनोज को मृत घोषित कर दिया। इधर प्लांट में अन्य मजदूरों को निकालने रेस्क्यू जारी है।

Related articles

spot_img