Friday, November 22, 2024

First JC Conference: Rajnath Singh ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को क्यों कहा? संयुक्त कमांडरों के 2 दिवसीय सम्मेलन में बताया कारण

First JC Conference: Rajnath Singh बोले, शांति की स्थापना के लिए सदैव हमें युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए, ताकि शांति भंग न हो।

लखनऊ। First JC Conference: राजधानी लखनऊ में संयुक्त कमांडरों के 2 दिवसीय सम्मेलन में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है। शुक्रवार को सिंह जब खाटू श्याम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और बयान के पीछे का कारण पूछा। Rajnath Singh इस पर सिंह ने जवाब दिया कि भारत दुनिया का अकेला देश है, जिसने वसुधैव कुटुंबकम का संदेश दिया है। भारत शांति का पुजारी है और रहेगा।

First JC Conference

यह भी पढ़ें : SECL MoU ह्दय रोग से जूझ रहे मासूमों को मिलेगी ‘धडक़न’, एसईसीएल और सत्य साईं अस्पताल में हुआ एमओयू

यह भी पढ़ें : Astute criminal: दृश्यम मूवी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हत्या! लाश खोजने मैनपाट में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी खुदवा रहे जमीन

First JC Conference: आगे क्या बोले Rajnath Singh?

रक्षा मंत्री (First JC Conference) Rajnath Singh ने आगे कहा, आज जैसी वैश्विक परिस्थितियां हैं, उन्हें देखते हुए मैंने सैन्य कमांडर्स को कहा था कि विश्व में और भारत में भी शांति की स्थापना के लिए सदैव हमें युद्ध के लिए तत्पर रहना चाहिए, ताकि शांति भंग न हो। बता दें, लखनऊ में 5-6 सितंबर को प्रथम संयुक्त कमांडर सम्मेलन हुआ, जिसमें तीनों सेना के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में Rajnath Singh ने सभी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets