Lowest score in T-20I: टी-20 वल्र्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत खेले गए मंगोलिया बनाम सिंगापुर के मैच में बना, मंगोलिया की टीम 10 रन पर ही हो गई ढेर
Sports Desk. Lowest score in T-20I: टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इतिहास का सबसे कम स्कोर (Lowest score in T-20I) मंगोलिया की टीम ने बनाया। टीम 10 ओवर में 10 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सिंगापुर की टीम ने यह लक्ष्य मात्र 5 गेंद में ही पूरा कर लिया। इस तरह टी-20 इंटरनेशनल में यह मैच इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। हालांकि इससे पूर्व भी स्पेन के खिलाफ आइल ऑफ मैन की टीम ने पिछले साल 10 रन ही बनाए थे। मंगोलिया ने इस शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हम आपको बता दें कि यह शर्मनाक रिकॉर्ड बांगी में आयोजित टी-20 वल्र्ड कप एशिया क्वॉलिफायर-ए के तहत मंगोलिया व सिंगापुर के बीच खेले गए मैच में बना है। मंगोलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में मात्र 10 रन बनाकर पूरे 10 विकेट (Lowest score in T-20I) गंवा दिए। इस दौरान उनका औसत प्रति ओवर 1 रन का रहा।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंगापुर की टीम ने हालांकि पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था। इसके बाद के 4 गेंदों में 13 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह सिंगापुर की टीम ने महज 5 गेंदों में जीत दर्ज कर ली।
Also Read: Breaking News: आदित्येश्वर शरण सिंहदेव बने सरगुजा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष
Lowest score in T-20I: हर्षा भारद्वाज ने लिए 6 विकेट
इस जीत के हीरो सिंगापुर के बॉलर हर्षा भारद्वाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में महज 3 रन खर्च कर 6 विकेट हासिल किए। उनका ये प्रदर्शन इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हर्षा ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट चटकाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। (Lowest score in T-20I)
सबसे धीमा रन रेट भी मंगोलिया के नाम
एशिया क्वालिफायर-ए के मैच में मंगोलिया ने महज 1 रन प्रति ओवर की रन गति से रन बनाए। यह (Lowest score in T-20I) भी इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया। इसके पूर्व आइल ऑफ मैन की टीम ने स्पेन के खिलाफ 1.15 रन प्रतिओवर बनाए थे। उक्त शर्मनाक रिकॉर्ड को भी मंगोलिया ने तोड़ दिया।