Saturday, November 23, 2024

Hyper plastic surgery: चीन में एक जैसे चेहरे के हैं 50,000 लोग, जानिए यह कैसे हुआ संभव

Hyper plastic surgery अगर हम कहे कि आज की आधुनिक दुनिया में हर चीज मुमकिन है तो शायद आप यकीन न करें, लेकिन आए दिन सामने आते अजीब मामले ये कहने पर मजबूर कर ही देते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है?ऐसे ही चीन से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया है। यहां एक बेबी-फेस्ड ब्यूटी की ओपिनियन लीडर (KOL) ने 500 से अधिक प्रशंसकों को अपने क्लिनिक में कॉस्मेटिक सर्जरी के जरिए एक जैसा चेहरा बनवाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें : Villagers meets minister: तहसीलदार का ट्रांसफर कराने मंत्री के पास पहुंचे ग्रामीण, कहा- सिर्फ भू-बिचौलियों का हो रहा काम, हमे मिलती है तारीख पर तारीख

सर्जरी के लिए महिला ने खर्च किए 1 करोड़ से ज्यादा रुपये 

सर्जरी के जरिए लोगों ने बच्चे जैसा चेहरा बनवाया, जिसमें बड़ी आंखें, उभरी हुई निचली पलकें और छोटी ठुड्डी है। ऐसे में यह चेहरा युवा और मासूमियत का आभास कराता है। पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत की निवासी 30 वर्षीय वांग जिंग ने खुलासा किया Hyper plastic surgery उन्होंने यह सर्जरी कराने के लिए 10 लाख युआन (1 करोड़ से ज्यादा रुपये) खर्च किए हैं। वांग ने सर्जरी के अनुभव को एक वीडियो द्वारा चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म डॉयिन पर साझा किया है।

कई सेशन और दर्द सहन करने के बाद मिला सुंदर चेहरा- वांग

वीडियो में वांग ने बताया, “सर्जरी के शुरूआती चरणों के बाद मेरा चेहरा असमान और ऊबड़-खाबड़ था, लेकिन कई सेशन के बाद मैनें आखिरकार बच्चे जैसा चेहरा हासिल कर ही लिया। Hyper plastic surgery उन्होंने आगे बताया कि सर्जरी की प्रक्रिया के कारण उन्हें काफी दर्द सहन करना पड़ा और चेहरे को ठीक होने में काफी समय भी लगा। साथ ही कई सेशन भी लेने पड़े, लेकिन अब वह सुंदर चेहरे को पाकर काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें : Latest fraud case: UK से आया व्हाट्सएप कॉल, मिला पैसा डबल करने वाला एप्प, फिर झटपट इन्वेस्ट कर दिए 6.10 लाख, अब रो रहा

कई लोग कर रहे बेबी-फेस्ड सर्जरी का समर्थन

डॉयिन पर वांग के प्रशंसकों में से एक जिंगजिंग नामक महिला ने बताया कि उसने बेबी फेस पाने के लिए 60,000 युआन (7 लाख से ज्यादा रुपये) खर्च किए। Hyper plastic surgery  जिंगजिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जियाओहोंगश पर साझा की गई एक पोस्ट में लिखा, आखिरकार मैं भी वांग की तरह दिखती हूं। अपने चेहरे की सर्जरी कराने के बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं भी सुंदर और आत्मविश्वासी हो सकती हूं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets