Thursday, November 21, 2024

Huge Road Accident: शहर के रिंग रोड में ट्रक से कुचल गया साईं कॉलेज का छात्र, बाइक से गिरा और सिर के हो गए टुकड़े

Huge Road Accident: मिशन चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास हुआ हादसा, बाइक से गिरते ही ट्रक की चपेट में आ गया छात्र, परिजनों में पसरा मातम

अम्बिकापुर। Huge Road Accident: शहर के रिंग रोड में मिशन चौक के पास रविवार की रात बाइक सवार कॉलेज का एक छात्र ट्रक से कुचल गया। ट्रक के पहिए से सिर कुचल जाने से उसकी मौके पर ही मौत (Huge Road Accident) हो गई। सूचना पर गांधीनगर व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र का शव बरामद कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सोमवार को पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। युवक शहर में किराए के मकान में रहकर कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिंघरा निवासी श्रवण कुमार गोंड पिता हृदय लाल 21 वर्ष अंबिकापुर के अजिरमा में किराए के मकान में रहता था। वह शहर के साईं कॉलेज में पढ़ाई करता था।

रविवार की रात करीब 8:30 बजे वह मिशन चौक स्थित विशाल मेगा मार्ट के पीछे वाली गली (Huge Road Accident) से अपनी पल्सर बाइक से रिंग रोड पर निकला था।

इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा, इसी बीच गांधी चौक की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 7975 से उसका सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

Also Read: Youtuber died in road accident: यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत, हर संडे स्पोर्ट्स बाइक की रेसिंग कर बनाता था 1-2 वीडियो, साथ बैठे दोस्त की हालत भी नाजुक

Huge Road Accident: सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सड़क हादसे (Huge Road Accident) में युवक की मौत की सूचना मिलती ही गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और कोतवाली प्रभारी मनीष परिहार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक का शव उठाकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया। इस दौरान मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

पल्सर बाइक देख दोस्तों ने की पहचान

रात में मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई थी। सोमवार की सुबह पुलिस ने सोशल मीडिया पर बाइक की फोटो शेयर की। इसके बाद युवक के साथ पढ़ने वाले दोस्तों ने बाइक देख उसकी शिनाख्ती की। (Huge Road Accident)

इसके बाद पुलिस ने उसके घरवालों को सूचना दी। परिजनों के प्रतापपुर से अंबिकापुर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव उनके सुपुर्द कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Also Read: Latest crime news: भाजपा नेता के बेटे ने महिला फॉरेस्ट ऑफिसर को दी धमकी, कहा- देखता हूं, यहां कैसे नौकरी करती हो, फिर थार लेकर पहुंचा

पढ़ाई के साथ करता था मजदूरी

मृत छात्र (Huge Road Accident) अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। वह अपने कॉलेज की फीस व किराया सहित अन्य खर्च चलाने के लिए मजदूरी भी करता था। युवक की मौत से कॉलेज में भी मौन धारण किया गया।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets