Youtuber died in road accident: माता-पिता का था इकलौता बेटा, हादसे से शिक्षक पिता समेत परिवार के सदस्य सदमे में
कोरबा। Youtuber died in road accident: कोरबा जिले के एक यूट्यूबर की सड़क हादसे में रविवार को मौत (Youtuber died in road accident) हो गई। जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यूट्यूबर युवक हर संडे को तेज रफ्तार में स्पोर्ट्स बाइक चलाकर उसका वीडियो बनाता था, फिर उसे वह सोशल मीडिया पर ब्लॉग बनाकर अपलोड करता था।
दरअसल रविवार को वह स्पोर्ट्स बाइक में अपने एक दोस्त को बैठक तेज रफ्तार में बाइक चलाने निकला था। इसी दौरान दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में युवक की मौत से (Youtuber died in road accident) उसके परिजन सदमे में है। वह माता-पिता का इकलौता बेटा था।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला अंतर्गत कुसमुंडा निवासी 24 वर्षीय युवक मोहनीश कर्ष यूट्यूबर था। वह स्पोर्ट्स बाइक की रेसिंग कर उसकी वीडियो बनाता था। वीडियो को ब्लॉक बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करता था।
1 सितंबर रविवार को वह 2 लाख की स्पोर्ट्स बाइक पर अपने दोस्त रिषिक कुमार को बैठाकर वीडियो (Youtuber died in road accident) बनाने निकला था। उसने कैमरे वाली हेलमेट पहन रखी थी।
इसके बाद वह दर्री की ओर से कोरबा की तरफ तेज रफ्तार में आ रहा था। इसी दौरान बरमपुर नहर बायपास मार्ग के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
Youtuber died in road accident: यूट्यूबर की मौत, दोस्त गंभीर
बाइक के पेड़ से टकराते ही जहां उसके परखच्चे उड़ गए, वहीं यूट्यूबर की मौके पर दर्दनाक मौत (Youtuber died in road accident) हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचाया गया। यहां उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।
माता-पिता का था इकलौता बेटा
सड़क हादसे में मृत यूट्यूबर (Youtuber died in road accident) अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता अरुण कर्ष करतला ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल की शिक्षक हैं, जबकि मां गृहणी है।
घर में उसकी एक बहन भी है। इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता का जहां रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं अन्य परिजन भी सदमे में हैं।
हर संडे को बाइक रेसिंग कर बनाता था वीडियो
यूट्यूब पर के पिता ने बताया कि उनका बेटा हर संडे को यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने निकल जाता था। रविवार 1 सितंबर को भी वह वीडियो बनाने निकला था। इसी बीच (Youtuber died in road accident) उन्हें खबर मिली कि उसका एक्सीडेंट हो गया है।
सूचना मिलते ही वह घटना स्थल पर पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि वह सिर्फ कोरबा में ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के अन्य इलाकों में भी घूम-घूम कर बाइक रेसिंग की वीडियो बनाता था।