Sunday, November 10, 2024

Giriraj singh को युवक ने की मुक्का मारने की कोशिश, माइक छीनकर बदतमीजी भी की, गिरिराज बोले- मैं दाढ़ी टोपी से डरता नहीं

Giriraj singh केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर शनिवार को बेगूसराय में हमला हुआ। वे जनता दरबार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। गिरिराज सिंह पर यह हमला बलिया प्रखंड में जनता दरबार के दौरान हुआ। गिरिराज सिंह लोगों की समस्याएं सुन रहे थे तभी सफेद टोपी पहना एक शख्स वहां पहुंचा। बताया जा रहा है कि पहले तो उसने माइक लेकर कुछ अनाप-शनाप बातें कहीं।

यह भी पढ़ें : Girl child rape and murder: साढ़े 3 साल की बच्ची से बलात्कार की कोशिश, फिर गला दबाकर मार डाला, अंतिम सांस तक मिली जेल

इस पर वहां मौजूद बीजेपी नेताओं ने विरोध किया। इसी दौरान उस शख्स ने Giriraj singh गिरिराज के पास जाकर मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया

Giriraj singh पर हमला किसने किया

गिरिराज पर हमला करने की कोशिश करने वाले युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के तौर पर हुई है। कहा जा रहा है कि वह वार्ड पार्षद है। आरोपी को Giriraj singh हिरासत में लिया गया है। घटना के बाद गिरिराज ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं। ऐसे लोगों से उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा।संघर्ष करता रहूंगा। 

यह भी पढ़ें : Latest news: महिला बाल विकास मंत्री के जेठ पर दर्ज हुई एफआईआर, बस स्टैंड में पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद

Giriraj singh इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं। दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है। 

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets